उत्तर प्रदेशखबरें

फसल बीमा योजना : यूपी के 27 लाख किसानों को 3074 करोड़ की क्षतिपूर्ति हुई, जानें कैसे कृषकों को लाभ पहुंचा रही स्कीम

Uttar Pradesh : फसल किसान के जीवन का आधार है। लेकिन अधिक वर्षा, आंधी तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले, कीट, फसली रोगों, आग आदि जैसी आपदा आ गई और फसल नष्ट हुई, तो किसान की पूरी मेहनत और लागत बर्बाद हो जाती है। ऐसी स्थिति में किसान सड़क पर आ जाता है, उसकी समस्त कमाई नष्ट हो जाती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने किसानों की ऐसी स्थितियों, परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आपदा के दौरान नष्ट हुई फसल की क्षतिपूर्ति करने और किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का जनवरी, 2016 में शुभारम्भ किया है। इस योजना के लागू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

इन किसानों को शामिल किया गया है

जो किसान ऋण-उधार पैसे लेकर खेती में लगाते थे, उन्हें इस योजना से बड़ा फायदा हो रहा है। उनकी आय में स्थायित्व भी आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भारत सरकार की इस योजना को उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर लागू किया है। इस योजना में ऋणी कृषक अनिवार्य रूप से तथा अन्य कृषक स्वैच्छिक आधार पर सम्मिलित किये गये हैं।

ये हैं दरें

बीमित राशि को फसल के उत्पादन लागत के बराबर जनपद स्तर पर अधिसूचित किया गया है। सभी फसलों के लिए वास्तविक प्रीमियम दर लागू किये गये हैं। प्रीमियम मद में कृषक की देयता को खरीफ फसल में अधिकतम दो प्रतिशत तथा रबी फसल में अधिकतम 1.5 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। नकदी व औद्यानिकी फसलों के लिए प्रीमियम मद में कृषक की देयता अधिकतम 5 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

लाभ पहुंचाया जा रहा है

कृषक द्वारा वहन किये जाने वाले प्रीमियर अंश से अधिक व वास्तवित प्रीमियर दर के अंतर की समस्त धनराशि को अनुदान के रूप में केन्द्र व राज्य बराबर-बराबर वहन करती हैं। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में फसल की उत्पादन लागत के अनुरूप बीमित राशि निर्धारित की गई है। प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी इच्छुक एवं जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाते हुए क्षतिपूर्ति की धनराशि समय से उपलब्ध कराया जा रहा है।

पढ़ें आंकड़ें –

इस योजना के तहत वर्ष 2017-18 के खरीफ 2017 में 25.81 लाख बीमित कृषकों ने 23.83 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया, जिसमें से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 4.01 लाख किसानों को 244.86 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

रबी 2017-18 में योजना के तहत 28.39 लाख बीमित कृषकों ने 23.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 1.88 लाख कृषकों को 129.12 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

वर्ष 2018-19 के खरीफ 2018 में योजनान्तर्गत 31.69 लाख बीमित कृषकों ने 27.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया, जिसमें से 5.69 लाख कृषकों को 434.27 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

रबी 2018-19 में योजनान्तर्गत 29.66 लाख बीमित कृषकों ने 24.26 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया। इसमें से 0.38 लाख कृषकों को 18.39 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

वर्ष 2019-20 के खरीफ 2019 में योजनान्तर्गत 23.89 लाख बीमित कृषकों ने 18.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बीमा कराया, जिसमें 6.28 लाख कृषकों को 813.88 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

रबी 2019-20 में 23.32 लाख बीमित कृषकों द्वारा 18.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बीमा कराया गया, जिसमें 3.41 लाख किसानों को 279.50 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

वर्ष 2020-21 के खरीफ 2020 में इस योजना के तहत 22.18 लाख बीमित कृषकों ने 16.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा कराया। इसमें से 4.10 लाख कृषकों को 294.80 रुपये करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है।

रबी 2020-21 में 19.87 लाख बीमित कृषकों द्वारा 14.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया। मार्च 2022 तक 2.17 लाख किसानों को 204.93 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

वर्ष 2021-22 के खरीफ 2021 में योजनान्तर्गत 21.60 लाख कृषकों द्वारा 15.61 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया। मार्च 2022 तक 7.02 लाख कृषकों को 654.85 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है।

रबी 2021-22 में 19.90 लाख कृषकों द्वारा 14.21 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बीमित किया गया है। जिसकी क्षतिपूर्ति प्रक्रियाधीन है।

इस प्रकार वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में कुल 281.25 लाख बीमित कृषकों ने 197.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया।  जिसमें 27.59 लाख किसानों को 3074.60 करोड़ क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

Related posts

मौका : पेंशन योजना के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, हर वर्ग को मिलेगा लाभ, जानें स्कीम की पात्रता-प्रीमियम और मुआवजा

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएलआरसी की बैठक में डीएम का आदेश : प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग को प्राथमिकता दें बैंक, जानें देवरिया में डिजिटल बैंकिंग का हाल

Abhishek Kumar Rai

ठप हुआ Ganga Expressway का काम : साइट पर जलभराव से परेशानी, पढ़ें अब तक की Progress Report

Harindra Kumar Rai

BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने 4 सीओ के कार्यक्षेत्र बदले, एक थानाध्यक्ष निलंबित

Sunil Kumar Rai

PMMY : मोदी सरकार की मुद्रा योजना से 34 करोड़ नागरिकों को मिला लाभ, केंद्रीय वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : 3 जुलाई को लगेगी विशेष लोक अदालत, सुलझाए जाएंगे ये मामले

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!