खबरेंशिक्षा

आईएमएस नोएडा में मेगा जॉब फेयर का हुआ आयोजन : 88 कॉलेज के छात्रों ने लिया हिस्सा

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। एमसीसी-एनआईसीएस नोएडा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आज के रोजगार मेले में 46 कंपनियों ने अपनी भागीदारी निभायी। वहीं मेगा जॉब फेयर में 88 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि एनआईसीएस के निदेशक डॉ. आकिब जावेद ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

मेगा जॉब फेयर में डॉ. आकिब जावेद ने भारत सरकार की नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नेशनल करियर सर्विस भारत सरकार की एक ऐसी महत्वपूर्ण पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को नियोक्ताओं से जोड़ना है। यह एक वन-स्टॉप समाधान है, जो करियर मार्गदर्शन, कौशल मूल्यांकन, प्रशिक्षण तथा देशभर में उपलब्ध नौकरी की रिक्तियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।

एचआर और युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में देश में लगभग 30 लाख रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिन पर युवा एनसीएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जबकि नियोक्ताओं को प्रत्येक नई नियुक्ति पर 3,000 रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जा रहा है। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में खुद को अपडेट रखना अत्यंत आवश्यक है। आप कॉन्फिडेंट रहें, डिजिटल लिटरेसी विकसित करें और अपनी सोच और कौशल को व्यापक बनाएं।

शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज उद्योगों को कुशल युवाओं की आवश्यकता है और युवाओं को ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां उन्हें अपनी क्षमताओं के अनुरूप अवसर मिले। आईएमएस नोएडा हमेशा से शिक्षा और उद्योग के बीच एक मजबूत पुल बनाने की दिशा में काम करता रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मेक इन इंडिया की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियानों को सफलता तभी मिलेगी जब देश का युवा इंडस्ट्री रेडी हो। अभी स्वर्णिम समय है कि आप स्टार्टअप शुरू करें साथ ही देश की कंपनियों को योग्य, प्रशिक्षित एवं सक्षम प्रतिभाएं मिलें। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि 90 के दशक से आज तक मैं सुनता आ रहा हूं कि जॉब नहीं है, लेकिन सच्चाई यह है कि अवसर हमेशा थे, हैं और रहेंगे। जरूरत सिर्फ खुद को समय के अनुसार तैयार करने, सही कौशल विकसित करने और बदलती इंडस्ट्री की अपेक्षाओं को समझने की है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अंशिका राजवंशी एवं डॉ. सचिन बत्रा ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में टेक महिंद्रा, सत्यम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, स्टेमरोबो टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एचडीबी बैंक, बजाज कैपिटल, 3i इन्फोटेक, पेटीएम, एनआईआईटी, यस बैंक, एसबीआई, एलआईसी सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक, मास कम्युनिकेशन, लॉ, बीए, बीएससी, बीकॉम, आईटीआई तथा डिप्लोमा के छात्रों का चयन किया।

Related posts

DEORIA : विकास भवन से स्टेडियम तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने लिया हिस्सा

Harindra Kumar Rai

DEORIA : तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बिका लाखों का सामान, समापन पर सीडीओ ने 57 प्रतिभागियों को दिया प्रमाण पत्र

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : आशुतोष हॉस्पिटल पर लगा 34 लाख का जुर्माना, अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जी क्लेम कर किया लाखों का फर्जीवाड़ा

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : 5 महिला ऑफिसर पायलट ने उत्तरी अरब सागर में डोर्नियर जेट से रचा इतिहास, पूरा किया यह खास मिशन

Shweta Sharma

हक की लड़ाई : मांगों को लेकर 100 दिन से धरना दे रहे पैन ओएसिस के निवासी, बेखौफ बिल्डर कर रहा मनमानी

Satyendra Kr Vishwakarma

निरीक्षण : जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शहर के 6 आंगनवाड़ी केन्द्रों का जाना हाल, कहीं बच्चे कम तो कुछ केंद्र मिले बंद, हुई ये कार्रवाई

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!