उत्तर प्रदेशखबरें

मार्च तक तैयार होगा गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन : प्रयागराज को जोड़ने वाले हाईवे होंगे 6 लेन, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

GOrakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल सेवानिवृत्त (डॉ) वीके सिंह ने बीते दिन गोरखपुर में उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन को मार्च, 2024 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही, सड़क की गुणवत्ता की भी जांच करायी जाए। उन्हांने सहजनवां में लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं के दृष्टिगत गोरखपुर-लखनऊ 4-लेन पर सहजनवां में ओवरब्रिज का निर्माण कराने को कहा।

सीएम ने जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों को वर्ष, 2024 के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2025 में जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होना है, इसलिए कार्य को तेजी से कराया जाए। वर्तमान में हाईवे की क्षमता का विस्तार होना चाहिए। 04-लेन हाईवे को 06-लेन हाईवे बनाया जाए। हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएं। साथ ही, आमजन की सुविधा के लिये शौचालय आदि जन सुविधाओं की भी अच्छी व्यवस्था की जाए। जनपद प्रयागराज में शंकर मंडपम मंदिर से त्रिवेणी तक रोप-वे बनाने की कार्ययोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि जमीन के मामलों को जिलाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। एनएचएआई अधिकारी प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराएं। जनपद अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में एनएचएआई की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनवरी, 2024 में भगवान श्रीरामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी। इसे देखते हुए जनपद अयोध्या की परियोजनाओं में और तेजी लाने की आवश्यकता है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-वाराणसी, सोनौली-गोरखपुर और गोरखपुर नार्थ ईस्ट बाईपास की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, आगरा, बरेली, मेरठ में चल रही एनएचएआई की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए। एनएचएआई की तरफ से बताई गई कुछ परेशानियों को मुख्यमंत्री ने तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिये।

सीएम को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने प्रदेश में चल रही परियोजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। जनपद मऊ, महराजगंज, गाजीपुर, बलिया, चन्दौली, रायबरेली तथा प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा प्रमख सचिव लोक निर्माण श्री अजय चौहान सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देश-दुनिया की जरूरतों को पूरा करेगा यीडा में बनने वाला प्लास्टिक पार्क : बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा : देवरिया में 493881 बच्चों को दी जाएगी खुराक, पढ़ें प्रशासन की पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में वित्त मंत्री : सुरेश खन्ना ने जनता जनार्दन और उद्यमियों के लिए अधिकारियों को दिए आदेश, कॉमन सर्विस सेंटर बनाने पर दिया जोर, पढ़ें क्यों खास रहा तीन मंत्रियों का दौरा

Sunil Kumar Rai

जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा : दो आईएसए को नोटिस जारी, तय की डेडलाइन

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 4 शिक्षक निलंबित : बीएसए और आधा दर्जन अफसरों पर भी गिरी गाज, डीएम के एक्शन से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Sunil Kumar Rai

देवरिया में बैंकों में अटकीं विभिन्न योजनाओं की 1000 फाइलें : इस बैंक में सबसे ज्यादा लंबित आवेदन

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!