खबरेंदेवरिया

नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने बांटी मिठाई : पीएम मोदी का जताया आभार

Deoria News : महिलाओं के आरक्षण सम्बन्धी नारी शक्ति वंदन बिल पास होने पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर एक-दूसरे को मिठाई खिला खुशी व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती शर्मा ने कहा कि यह देश के लिये ऐतिहासिक दिन है, महिलाओं के उत्थान के लिये ऐतिहासिक निर्णय है। देश की आधी आबादी के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री मोदी के अभूतपूर्व एवं दृढ़ता पूर्ण नेतृत्व का अभिनन्दन है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम सच्ची भावना में महिला सशक्तिकरण का उत्सव है, जो महिलाओं के लिए हमारे देश को विश्व नेता के रूप में आगे ले जाने के द्वार खोलता है।

भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद शाही ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं है बल्कि गवर्नेंस के केंद्र बिंदु के रूप में मातृशक्ति की परिकल्पना है। महिला कल्याण प्रधानसेवक मोदी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भाजपा जिला मंत्री निर्मला गौतम ने कहा कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक महिला जनप्रतिनिधियों का मानवर्धन करने का काम भाजपा सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल के माध्यम से किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान सुनिश्चित हुआ है।

इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, सीमा जायसवाल, आराधना पाण्डेय, मिनती सिंह, मधु जायसवाल, अनारी देवी, ममता शाह, दुर्गावती प्रजापति, बबिता जायसवाल, प्रमिला सिंह, निशा तिवारी, नीलम प्रजापति आदि रहे।

Related posts

Deoria News : फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा तो 1533 पर करें शिकायत, लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

धान खरीद की तैयारी : क्रय एजेंसियों के पदाधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

Sunil Kumar Rai

बनारस में बोले सीएम योगी : पीएम के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बन रहा समर्थ, बताए टीबी से जुड़े आंकड़े

Shweta Sharma

कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को मिला प्रशिक्षण : हर प्लेटफॉर्म की दी गई जानकारी, नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Abhishek Kumar Rai

योग जीवन को सुखमय और तनाव मुक्त बनाने की सरल प्रक्रिया है : मंत्री विजय लक्ष्मी

Rajeev Singh

Deoria News : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को दिए ये आदेश, शुक्रवार की बैठक से पहले देनी होगी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!