खबरेंदेवरिया

देवरिया में अभ्युदय कोचिंग लाइब्रेरी बनेगी मॉडर्न : डीएम ने सीडीओ और सब्जेक्ट एक्सपर्ट संग की बैठक

Deoria News : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आज जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अध्यापन कार्य करा रहे विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत छात्रों की सफलता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा गया कि कक्षाओं के दृष्टिगत आ रही किसी भी प्रकार की समस्या को वह स्वयं दूर करेंगे। योजनान्तर्गत एक बेहतर पुस्तकालय स्थापित किये जाने हेतु उन्होंने निर्देश प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने अनुभव भी साझा किया।

डीएम ने विषय विशेषज्ञों से वार्ता के क्रम में कहा कि छात्रों की सफलता पर आपका ध्यान अत्यंत अपेक्षित है। उनके द्वारा कहा गया कि निर्धन एवं प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में किसी भी प्रकार के संसाधन की कमी बाधा न बने, इस हेतु व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया।

इस दौरान नवागत मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने योजनान्तर्गत पुस्तकालय एवं कक्षा के आधुनिकीकरण पर कार्य किये जाने हेतु कहा। साथ ही उन्होंने यूपीएससी कक्षा में जल्द ही मोटिवेशनल क्लास लिये जाने हेतु कहा एवं छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी परीक्षा तैयारी की रणनीति भी विषय विशेषज्ञों के साथ साझा किया ।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लालबहादुर, कोर्स को-ऑर्डिनेटर / जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय, संजय मिश्र (अभ्युदय प्रभारी), अजय प्रताप सिंह (अर्थ व्यवस्था एवं भूगोल) अजीत सिंह (सी-सैट), प्रवीण कुमार यादव (राज व्यवस्था एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) पुनीत सिंह (इतिहास), रंजीत सिंह (भौतिक विज्ञान), प्रिन्स सिंह (जीव विज्ञान), चन्दन त्रिपाठी (रसायन शास्त्र), सौरभ मिश्र (हिन्दी), कु. निशा कुशवाहा (रसायन शास्त्र) आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Chhath Puja 2022 : खास होगी यूपी की छठ पूजा, व्रतीजनों को मिलेगी हर सुविधा, सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

Sunil Kumar Rai

फर्जीवाड़ा : देवरिया में कोटेदारों ने परिजनों के नाम से बनवाए फर्जी अंत्योदय कार्ड, अब रिकवरी करेगा प्रशासन, दोषी कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

राहत : Air Asia ने थाइलैंड और मलेशिया के लिए उड़ानें शुरू कीं, जानें पूरा शेड्यूल

Sunil Kumar Rai

कैसे होगा देवरिया का विकास ! जब विकास भवन के बाबू देखते रहेंगे वीडियो, सीडीओ के निरीक्षण में मिला ये हाल

Sunil Kumar Rai

उत्तर प्रदेश : 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त बनाएगी योगी सरकार, जनपदों में ठहरेंगे अफसर, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनांदोलन बनाया जाए : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!