Deoria News : सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा ने शनिवार को मगहरा- जमुआ सलेमपुर मार्ग का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर इस सड़क को आज से ही गड्डा मुक्त करें। उन्होंने ठेकदार को निर्देशित किया कि 31 अगस्त तक हर हाल मे ये सड़क बनकर जनता को सुपुर्द हो जाये।
दरअसल यह सड़क पिछले 7 साल से टूटी थी। खस्ताहाल सड़कों पर लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती थी, मिनटों का सफर घंटों में तय होता था। लेकिन सांसद रविंद्र कुशवाहा के अगस्त तक सड़क को तैयार कर जनता को सौंपने के आदेश से लोगों में खुशी है और उन्होंने सांसद को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान अजय दूबे वत्स, सत्यप्रकाश सिंह, राजेश शाह, अनिल ठाकुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामपुर बुजुर्ग राधेश्याम सिंह, अजित सिंह, मुन्ना सिंह, सिंटू सिंह, विशाल सिंह, रामनारायण सिंह, प्रदीप राजभर, शैलेश गुप्ता, सुरज चौहान, सुरेन्द्र यादव, धर्मेंद्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर सिंह आदि मौजूद रहे
संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के अंतर्गत भाटपार रानी विधानसभा के बखरी से सिकटियां पेट्रोल पंप तक सड़क का निर्माण कार्य चालू है। सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बीते दिन बखरी पहुंचकर इसका स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अत्याधुनिक मशीन से निर्मित होने वाली यह जिले की पहली सड़क है, जिसका जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा।