खबरेंदेवरिया

पेड़ पर लटका मिला रिटायर्ड हेडमास्टर का शव : बेटे के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Deoria News : देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में बीते दिन एक रिटायर्ड प्रधानाध्यापक का शव खनुआ नाले के समीप पेड़ से लटका मिला। सुबह नदी किनारे जा रहे लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का आरोप है कि मृतक के पुत्र के ससुराल वालों ने उनकी हत्या की है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया महावल के निवासी नंद प्रसाद (68 वर्ष) साल 2018 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायर होने के बाद उन्होंने कसया कचहरी के बगल में अपना आवास बनवाया और वहीं सपरिवार रहते थे।

परिजनों ने बताया कि बुधवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अपने गांव मठिया महावल आए थे। वहीं गुरुवार की सुबह उनका शव सिसवा मुड़ीकटवा गांव के पास खानुआ नाले के किनारे पेड़ से फंदे पर लटका मिला। सुबह नदी किनारे जा रहे लोगों ने उनका शव देखा तो इसकी सूचना बेटे को दी। बड़े बेटे प्रदीप ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

बड़े बेटे ने अपने भाई के ससुराल वालों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है। दोनों परिवारों में लंबे समय से खींचतान चल रही है। कोर्ट कचहरी में भी दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं। थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts

सीएम योगी का आदेश : प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को फौरन मिले मदद, डीएम करें ये काम

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला, अखंड प्रताप सिंह बने नए डीएम

Sunil Kumar Rai

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस :  सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बंटवारे की त्रासदी को किया याद, कहा – इसे भुलाया नहीं जा सकता

Sunil Kumar Rai

Syama Prasad Mukherjee : सांसद ने देवरिया में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का किया अनावरण

Rajeev Singh

भेंट : डीडीआरडब्ल्यूए ने एमएलए पंकज सिंह को गिनाई शहर की समस्याएं, ये मांग की

Abhishek Kumar Rai

Dhanvantari Jayanti 2022 : आरोग्य भारती गोरक्षप्रांत ने भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई, हवन-पूजन किया

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!