उत्तर प्रदेशखबरें

सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 100 दिन : सीएम योगी बोले – राज्य सरकार ने जो कहा सो किया

-100 दिन की कार्य योजना के लिए तय किये गये लक्ष्यों को विभिन्न विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से हासिल किया गया
-राज्य सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘ई-पेंशन’ की व्यवस्था लागू की, यह व्यवस्था लागू करने वाला उप्र देश का पहला राज्य
-राज्य में सड़कों आदि 68,700 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया, 76,000 से अधिक अवैध पार्किंग मुक्त करायी गयीं
-आगरा, कानपुर और गोरखपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का कार्य आगे बढ़ रहा
-प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन के कार्यकाल में 17 लाख से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित
-100 दिन में गन्ना किसानों को 12,537 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान
-बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य पूर्ण, प्रधानमंत्री जी द्वारा अगले सप्ताह इसका लोकार्पण किया जाएगा

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को लोक भवन में राज्य सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 100 दिन पूर्ण होने पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए विधान सभा आम चुनाव में जनता ने हमारी पार्टी के गठबंधन को प्रचण्ड बहुमत दिया। जनविश्वास का यह सिलसिला निरन्तर नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है। विधान सभा चुनाव के बाद प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी के 36 सीटों पर हुए चुनाव में हमारी पार्टी को 33 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। अभी हाल में रामपुर और आजमगढ़ के महत्वपूर्ण लोकसभा उपचुनाव में स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री जी की नीतियों में अभूतपूर्व विश्वास व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो कहा सो किया। 100 दिन की कार्य योजना के लिए तय किये गये लक्ष्यों को विभिन्न विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से हासिल किया गया है। कार्य योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया गया। राज्य सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘ई-पेंशन’ की व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इण्डिया के अभियान के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया गया है। अब सरकारी कर्मचारियों को पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उत्तर प्रदेश, देश में ई-विधान लागू कर विधान सभा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाला पहला राज्य बना। राष्ट्रपति द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विधान मण्डल की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया गया। यह सभी कार्य वर्तमान राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में हुए हैं।

केन्द्र लोकार्पित किये गये हैं
सीएम ने कहा कि राज्य में सड़कों आदि 68,700 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। 76,000 से अधिक अवैध पार्किंग मुक्त करायी गयीं। धर्म स्थलों से स्वतःस्फूर्त भाव से 01 लाख 20 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाये गये अथवा उनका वॉल्यूम कम किया गया, ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़कों पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होते। अलविदा की नमाज, ईद, रामनवमी के कार्यक्रम सड़कों पर प्रदर्शन के माध्यम से नहीं शालीनता से सम्पन्न हुए। विगत दिनों 25 अग्निशमन केन्द्र लोकार्पित किये गये हैं।

रोजगार के अवसर सृजित होंगे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में आयोजित तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री जी द्वारा 1400 से अधिक, 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया। इससे लगभग 05 लाख प्रत्यक्ष एवं 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उत्तर प्रदेश डाटा सेन्टर नीति के अन्तर्गत प्रदेश में 15,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 04 नये डाटा सेन्टर पार्क स्थापित हो रहे हैं। इनकी स्थापना से 4,000 से अधिक नौजवानों को रोजगार मिलेगा। आगरा, कानपुर और गोरखपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का कार्य आगे बढ़ रहा है। राज्य में ऐसे ही कई अन्य कार्यक्रम भी आगे बढ़ रहे हैं, जिनसे रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

बैंकर्स के साथ मिलकर बनायी गयी है
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त किया है। वृहद ऋण मेले के माध्यम से 01 लाख 90 हजार हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। राज्य सरकार ने इस वर्ष हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं लघु उद्यमियों को 2.95 लाख करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। यह योजना बैंकर्स के साथ मिलकर बनायी गयी है।

स्मार्टफोन वितरित किये जा चुके हैं
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन के कार्यकाल में 17 लाख से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जा चुके हैं। राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से राजपत्रित पदों पर नियुक्त करने की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान लगाये गये 400 रोजगार मेलों से युवाओं को स्वतः रोजगार से जुड़ने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। प्रदेश सरकार के 100 दिन के अन्तर्गत अलग-अलग सेक्टर में किये गये कार्य स्पष्ट कर देंगे कि आगामी 05 वर्ष में राज्य सरकार किस दिशा में बढ़ रही है।

1000 रुपये किया गया है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 100 दिन के अन्दर यह निर्णय भी लिया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 1.67 करोड़ लाभार्थियों को होली व दीपावली के अवसर पर एलपीजी सिलेण्डर निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया था। इन पेंशन धनराशियों को बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया है।

400 करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के प्रथम 100 दिनों में ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ की लाभार्थियों की संख्या में 01 लाख की वृद्धि हुई है। वर्तमान में 13 लाख 68 हजार बालिकाएं इस योजना से आच्छादित हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पिछले 100 दिन में 14,085 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। महिला स्वयं सहायता समूह महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन का आधार है। विगत 100 दिनों में 82,520 महिला स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड एवं कम्युनिटी सपोर्ट फण्ड के रूप में 400 करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं।

गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया
सीएम ने कहा कि विगत 100 दिन में गन्ना किसानों को 12,537 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। पिछले 100 दिनों में 08 लाख कृषकों को 4,635 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित किया गया है। प्रदेश में विगत 100 दिनों में 11 लाख ग्रामीणों को आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरित की गयी है।

अगले सप्ताह इसका लोकार्पण किया जाएगा
उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री जी द्वारा अगले सप्ताह इसका लोकार्पण किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी से चल रहा है। बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य भी आगे बढ़ रहा है। अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र) तथा श्रावस्ती में विकसित हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबन्धन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से एमओयू किया गया है। अगले कुछ महीनों में यह एयरपोर्ट संचालित होने जा रहे हैं।

कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 100 दिनों के दौरान ही प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के परौंख गांव में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति में ‘मेरा गांव मेरी विरासत’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए वर्ष 2019 में प्रदेश को पॉलीथीन मुक्त बनाने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था, जो प्रभावी ढंग से चल रहा है। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 5 जुलाई, 2022 को प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। यह कार्यक्रम 06 एवं 07 जुलाई, 2022 को भी जारी रहेगा। 15 अगस्त, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के सभी गांवों में 75-75 वृक्ष लगाने की योजना है। राज्य सरकार का इस वर्ष कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है।

उनके प्रति आभार जताया
सीएम ने प्रधानमंत्री द्वारा लोकल फॉर ग्लोबल की प्रतिबद्धता के तहत जर्मनी में आयोजित शिखर सम्मेलन में जी-7 के राष्ट्राध्यक्षों को राज्य के परम्परागत उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रदेशवासियों की ओर से उनके प्रति आभार जताया।  

पुस्तिका का इस अवसर पर विमोचन भी किया गया
कार्यक्रम को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सम्बोधित किया। राज्य सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों पर केन्द्रित सूचना विभाग की पुस्तिका का इस अवसर पर विमोचन भी किया गया। इस दौरान सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मोदी सरकार के 9 साल : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवरिया में गिनाईं उपलब्धियां, राहुल गांधी को बताया…

Sunil Kumar Rai

Business Scheme : इस योजना का लाभ लेकर शुरू करें अपना कारोबार, 15 लाख तक की मिलेगी मदद, जानें

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : जनपद में शिक्षा की अलख जगा रहे डीएम और बीएसए, नामांकन के लिए शुरू हुआ विशेष अभियान

Abhishek Kumar Rai

मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा डीएम का पदभार संभाला : सुहास एलवाई की हुई विदाई

Satyendra Kr Vishwakarma

BREAKING : यूपी की 58 हजार ग्राम पंचायतों में लोगों को मिलेगा मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट, मगर रहेगी एक बाध्यता, जानें

Sunil Kumar Rai

जनपद स्तरीय खेलों का हुआ समापन : कुश्ती में बैतालपुर के पहलवानों ने दिखाया दम, देखें सभी विजेताओं की लिस्ट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!