उत्तर प्रदेशखबरें

खुशखबरी : 20 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती करेगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने 6 महीने का लक्ष्य तय किया, पूरी जानकारी

GOOGLE IMAGE

Uttar pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के 20,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अगले 6 माह में पूर्ण कराई जाए। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया जाए। प्रत्येक कार्यकत्री व सहायिका को यूनीफॉर्म के रूप में दो-दो साड़ी दी जाए। इनकी क्षमता आधारित मूल्यांकन और सर्टिफिकेशन के सम्बन्ध में विचार किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों को हॉट कुक्ड मील के साथ-साथ अधिक पोषण युक्त मॉर्निंग स्नैक्स (दूध-फल आदि) भी दिया जाना चाहिए। हर आंगनबाड़ी का अपना भवन हो। हम इन्हें प्री-प्राइमरी के रूप में विकसित कर रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी (बेहतर आधारभूत सुविधाएं, ऑडियो विजुअल एड्स एवं क्लीन एनर्जी युक्त) के रूप में विकसित किया जाए। कम से कम 5,000 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर वहां पर अच्छी सुविधाओं को विकसित किया जा सकता है।

सिर्फ 14 जिले बचे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को देश में अग्रणी बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ का हमारा संकल्प पूरी प्रतिबद्धता से जारी है। आज केवल 14 जिले ऐसे हैं, जहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य शुरू होना है। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाए।

ये अंतर आया है
सीएम ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2016-17 में पीकू बेड जहां मात्र 150 थे, वहीं, अब 6700 पीकू बेड उपलब्ध हैं। 206 लैबों की स्थापना और ऑक्सीजन उत्पादन में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर हो गया है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन में ढाई गुना वृद्धि और पीएसए में 8 गुना वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरामेडिकल के कौशल विकास के लिए 5 नए कोर्सेज- ओटी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन और एमआरआई टेक्नीशियन को जोड़ने की कार्ययोजना बनायी जाए।

पहला राज्य होगा
उत्तर प्रदेश भारत में लाइव इमरजेंसी मॉनीटरिंग सिस्टम संचालित करने वाला पहला राज्य होगा। इसलिए इस दिशा में मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म और कमाण्ड कॉल सेण्टर सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारी की जाए। उत्तर प्रदेश में ई-अस्पताल की स्थापना की रणनीति तैयार की जाए और दो साल में इसे क्रियाशील किया जाए।

सीटें बढ़ाई जाएं
सीएम योगी ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करते हुए सीटों में वृद्धि के प्रयास हों। नर्सिंग को आकांक्षी व्यवसाय के रूप में बढ़ावा दिया जाए। नर्सिंग और पैरामेडिकल की संख्या और गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार किया जाए। अगले 6 माह में 5 नर्सिंग स्कूल, 3 पैरा मेडिकल स्कूल और 24 स्किल लैब की स्थापना की जाए। नीट के माध्यम से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाया जाए। योग्यता और कौशल विकास में सुधार के लिए हर राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब की स्थापना की जाए।

संबद्ध हों निजी महाविद्यालय
उन्होंने कहा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय एवं निजी आयुष महाविद्यालयों का सम्बद्धीकरण किया जाए। आयुष विश्वविद्यालय द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार किया जाए। पंचकर्म एवं क्षारसूत्र सहायक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जाएं।

पद्धति में व्यापक संभावनाएं हैं
उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति में व्यापक संभावनाएं हैं। योग और पंचकर्म के माध्यम से रोगों के उपचार को सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने आयुष और पर्यटन विभाग का समन्वय करते हुए हेल्थ टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित करने की बात कही। अगले 6 माह में 279 हेल्थ वेलनेस सेण्टर और शेष 26 योग वेलनेस सेण्टर का संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

नीति बनाई जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के कोर्स के रेगुलेशन के लिए नीति बनायी जाए और पंजीकरण के लिए योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड की स्थापना की जाए। साथ ही, आयुष विश्वविद्यालय कैम्पस में योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद का चिकित्सालय और पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जाए।

आयुष अस्पताल बनेंगे
उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष के भीतर अयोध्या में आयुर्वेद और वाराणसी में होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का संचालन शुरू किया जाए। वाराणसी में पंचकर्म, योग और प्राकृतिक चिकित्सा आधारित कॉटेज की पीपीपी मॉडल पर स्थापना की जाए। साथ ही बस्ती, फतेहपुर बलिया, जालौन एवं रायबरेली में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का लोकार्पण कराएं। औषधीय पौधों की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए नीति बनाकर जल्द लागू की जाए।

मिलावटखोरी से बचाएं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने पिछले 5 वर्षों में कई नवाचार किए हैं। मिलावटखोरी से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग यह सुनिश्चित करे।

रेटिंग मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद वितरण करने वाले न्यूनतम 75 धार्मिक स्थलों को ‘भोग’ कार्यक्रम के तहत शामिल किया जाए। इसके अलावा, 2000 रेस्टोरेण्ट और स्वीट शॉप को हाईजीन रेटिंग दी जाए। हर स्मार्ट सिटी में एक क्लीन स्ट्रीट फूड हब स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए और ‘ईट राइट कैम्पस’ कार्यक्रम के तहत 100 आवासीय शैक्षणिक संस्थानों को शामिल किया जाए।

95 फीसदी की कमी आई
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 वर्षों से लोगों के मध्य रोगों के प्रति जनजागरूकता अभियान के लिए संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाये जा रहे हैं। इससे वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2021 में एईएस से होने वाली अकाल मृत्यु में 90 प्रतिशत तथा जेई से होने वाली अकाल मृत्यु में 95 प्रतिशत की कमी आयी है।

Related posts

मिलिए सीएम योगी के शहर गोरखपुर के झाड़ू बाबा से : गोरखनाथ मंदिर से मिली सफाई की प्रेरणा, पत्नी ने दिखाई राह

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : 24 अगस्त को देवरिया में कंपनियां करेंगी भर्ती, इन ट्रेड और उम्र वर्ग के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : देवरिया में विशेष आयोजन होंगे, डीएम ने निवासियों से की आने की अपील, पढ़ें पूरा शेड्यूल

रूस-यूक्रेन युद्ध : जंग की जद से स्वदेश लौटे 15 हजार छात्र, 76 उड़ानें संचालित हुईं, इन देशों के जरिए हुई वापसी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : 22 जून को देवरिया में होगी 12000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ की नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

पौधरोपण में लक्ष्य से आगे निकले यूपी के 47 जिले : टॉप 10 में शामिल हुआ देवरिया

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!