उत्तर प्रदेशखबरें

प्लान: यूपी के इन जिलों में हर महीने बड़ा रोजगार मेला आयोजित करेगी योगी सरकार, लाखों लोगों को मिलेगा मौका

CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने तथा हर हाथ को काम प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके दृष्टिगत सेवायोजन विभाग ने 8 मण्डलीय मुख्यालयों एवं औद्योगिक क्षेत्र की विशिष्टता के आधार पर जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) व गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रत्येक माह में एक-एक वृहद रोजगार मेला आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।

इस रोजगार मेले में समस्त रोजगार, स्वरोजगार सृजन करने वाले विभागों के प्रतिभाग करने से, एक ही स्थल पर बेरोजगार युवाओं को एक ओर जहां अधिक रोजगार, स्वरोजगार के अवसर मिल सकेंगे, वहीं दूसरी ओर विभागों की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी हो सकेगा।

बैठक सम्पन्न हुई

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोक भवन में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग की कार्यकारी परिषद, बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।

विचार-विमर्श किया गया

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मिशन रोजगार के पर्यवेक्षण के लिए प्रतिमाह सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया है। शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थानों में आउटसोर्सिंग ऑफ मैनपावर की व्यवस्था तथा सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेलों में रोजगार, स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाले विभागों के सहयोग के सम्बन्ध सहित श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

ये हैं आंकड़े

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के अन्तर्गत प्रदेश में ‘मिशन रोजगार अभियान’ संचालित किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मिशन रोजगार की रिपोर्ट के अनुसार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में 13 लाख 91 हजार 740, श्रम विभाग में 01 लाख 17 हजार 430, समाज कल्याण विभाग में 04 हजार 165 रोजगार, स्वतः रोजगार, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग में 17 रोजगार, स्वतः रोजगार के अवसर सृजित किए गए। इसी प्रकार, कृषि विभाग में 78 हजार 207 रोजगार, स्वतः रोजगार तथा 07 लाख 89 हजार 359 मानव दिवस के अवसर सृजित किए गए। इस प्रकार कुल 15 लाख 91 हजार 559 रोजगार, स्वतः रोजगार तथा 07 लाख 89 हजार 359 मानव दिवस के अवसर सृजित किए गए।

अवसर सृजित किए जा रहे हैं

प्रवक्ता ने बताया कि ‘मिशन रोजगार अभियान’ के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा अप्रेण्टिसशिप के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के विशेष अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों, परिषदों, बोर्डों तथा प्रदेश सरकार के विभिन्न स्थानीय निकायों, जिनमें विभिन्न प्राधिकरण तथा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के माध्यम से समन्वित रूप से युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेण्टिस के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार, स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

रोजगार हेल्प डेस्क बनाया जाएगा

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क बनाकर सम्बन्धित विभाग रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेण्टिस के माध्यम से इससे जुड़े कार्यक्रमों का विवरण उपलब्ध कराएगा। प्रशासनिक विभागों के अन्तर्गत समस्त निदेशालय, निगम, बोर्ड, आयोग में सम्बन्धित विभाग के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। इनके माध्यम से सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूपों पर अपनी सूचना उपलब्ध करायी जाएगी।

यहां करें आवेदन

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शासकीय विभागों एवं उसके अधीनस्थ संस्थाओं में मैन पावर के क्रय (आउटसोर्सिंग ऑफ मैनपावर) के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध कार्मिकों में से वरिष्ठता के स्थान पर अब केवल कम्प्यूटर द्वारा रैण्डम आधार पर ही कार्मिक लिए जाएंगे। इससे आउटसोर्सिंग कार्मिकों के चयन में इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक आवेदन के अवसर का लाभ मिल सकेगा एवं चयन प्रक्रिया की व्यवस्था अधिक से अधिक पारदर्शी हो सकेगी।

Related posts

देवरिया में तमंचे पर डिस्को : अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, महुआडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया पहुंचने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का जोरदार स्वागत, विपक्षी दलों को जम कर घेरा

Abhishek Kumar Rai

हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम : देवरिया के सभी विद्यालयों से चुने जाएंगे 3 मेधावी, मिलेगा राज्य स्तरीय मंच और हजारों रुपए का पुरस्कार

Abhishek Kumar Rai

बगैर परीक्षा दिए अगली कक्षा में जाएंगे यूपी में परिषदीय छात्र : मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी लागू होगा आदेश

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने Sardar Vallabhbhai Patel को किया नमन : एमएलए सुरेंद्र चौरसिया ने याद दिलाया उनका योगदान

Sunil Kumar Rai

UP Board Result 2022 : सीएम योगी ने छात्रों का बढ़ाया हौसला, टॉपर्स के लिए कही ये बात

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!