खबरेंनोएडा-एनसीआर

अवसर : सरकार की इस योजना से बेरोजगार शुरू करें अपना कारोबार, जानें किस व्यवसाय के लिए कितनी राशि मिलेगी

Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) के निर्देशों के अनुपालन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्ति –

-निर्माण क्षेत्र में धनराशि 50 लाख रुपये
-सेवा क्षेत्र के लिए धनराशि 20 लाख रुपये तक बैंकों के माध्यम से ऋण लेकर रोजगार शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पूर्व में व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित थीं, किंतु अब उत्पादन से जुड़ी रिटेल शॉप/ट्रेडिंग पर ऋण के लिए व्यवस्था कर दी गई है। पूर्व में स्थापित इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पाद, खादी उत्पाद एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रमाणित उत्पादों के आउटलेट खोले जाने के लिए धनराशि 20 लाख रुपये तक की व्यवस्था कर दी गयी है।

इन कामों के लिए मिलेगा लोन
अधिकारी ने बताया कि कैब वैन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक आदि का क्रय भी इस योजना के तहत किया जा सकता है। साथ ही पोल्ट्री, मत्स्य पालन, डेयरी, सेरीकल्चर के लिए ऋण की व्यवस्था कर दी गई है।

इतनी राशि मिलेगी
उन्होंने बताया कि यह योजना सभी प्रकार के पब्लिक सेक्टर बैंक, कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं आरबीआई द्वारा नियंत्रित सभी प्रकार के शिड्यूल्ड प्राइवेट कॉमर्शियल प्राइवेट बैंकों में लागू होगी। नवीनीकृत की गई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तक का मार्जिन मनी अनुदान प्रदान करने का प्राविधान है। द्वितीय ऋण के लिए 3 वर्षों के उपरांत सफल इकाइयों को विस्तार के लिए धनराशि 01 करोड़ तक का ऋण एवं 15 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।

यहां करें आवेदन
उन्होंने बताया कि इच्छुक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्ति द्वारा इस योजना से लाभान्वित होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाकर pmegp e-portal पर क्लिक कर KVIB एजेंसी का चयन करते हुए आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ ही आवश्यक पेपर जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि अपलोड करना अनिवार्य है।

यहां करें संपर्क
उन्होंने बताया कि इच्छुक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के व्यक्ति योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कक्ष संख्या 206, 207 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।

Related posts

राज्य सूचना आयुक्त ने जिम्मेदारों को पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ : दूसरे दिन निपटाए 65 प्रकरण

Abhishek Kumar Rai

यूपी : संकल्प पत्र के वादों को 2 साल में पूरा करेगी योगी सरकार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेंगे कृषि केंद्र, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

अवसर : देवरिया में 90 लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण, जानें आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी शर्तें

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब, डीएम एपी सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Rajeev Singh

‘विवाद के वक्त वह घर पर थे,’ धनेश यादव की पत्नी ने अमित शाह को बताई सच्चाई, ये मांग की

Sunil Kumar Rai

हमने अभी प्रदेश का परसेप्शन बदला है, अब पहचान बदलेंगे : सीएम योगी आदित्यनाथ

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!