खबरेंपूर्वांचल

यूपी : योगी सरकार में तैयार हुए 77 स्टेडियम और 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल, सीएम ने बताईं उपलब्धियां और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Gorakhpur News : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव के युवाओं में खेल के प्रति रुचि जागृत हो, इसके लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। प्रत्येक गांव में खेल का मैदान, ओपेन जिम का निर्माण एवं प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्टेडियम निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश में अब तक 77 स्टेडियम, 68 बहुद्देशीय हाल, 2 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 39 तरणताल, 18 छात्रावास भवन, 14 सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम, 03 सिन्थेटिक रनिंग ट्रेक, 02 जूडो हाल, 36 अत्याधुनिक जिम उपकरण, 19 डॉरमेट्री, 02 इन्डोर वॉलीबॉल हाल, 16 सिन्थेटिक बास्केट बॉल कोर्ट, 11 कुश्ती हॉल, 11 वेटलिफ्टिंग हॉल का निर्माण किया जा चुका है।

44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावास संचालित हो रहे

प्रदेश में 3 स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, लखनऊ एवं इटावा में संचालित किये जा रहे हैं। नौजवानों के लिए 44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावास प्रदेश सरकार संचालित कर रही है। इन छात्रावासों में 18 जनपदों में 16 खेलों से संबंधित प्रशिक्षण भी कुशलतापूर्वक उपलब्ध करवाने का कार्य हो रहा है।

प्रदर्शित करने का एक माध्यम है

मुख्यमंत्री मंगलवार को जनपद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित परम्परागत कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नागपंचमी का पर्व जीव और जन्तु के प्रति भारतीय संस्कृति के अनुराग और उनके प्रति हम सबके मैत्री व करुणा के भाव को प्रदर्शित करने का एक माध्यम है। नागपंचमी के अवसर पर इस कुश्ती प्रतियोगिता में स्थानीय स्तर के सभी पहलवान उपस्थित होकर यहां पर सहभागी बनते हैं। गोरखपुर कुश्ती संघ, प्रशासन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को रोचक बनाने में अपना योगदान देता है।

भारतीय खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं

सीएम ने कहा कि कुश्ती जैसे आयोजन प्राचीन काल से भारत में पराक्रम व शौर्य को प्रदर्शित करने का माध्यम रहे हैं। आधुनिक काल खंड में अनेक ऐसे पहलवानों ने कुश्ती के माध्यम से गोरखपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश व देश को एक नई पहचान दी है। बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमण्डल खेल-2022 में भारतीय खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सफलता के पीछे खिलाड़ियों की अपनी रुचि और वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिताओं का दिया गया प्रोत्साहन है।

डाइट मनी बढ़ाया गया

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलने वाली खेल किट की राशि को एक हजार रुपये से बढ़ाकर अब ढाई हजार रुपये, आवासीय क्रीड़ा छात्रावास के खिलाड़ियों को भोजन, शिक्षा, प्रतियोगिता में होने वाले व्यय की बढ़ोत्तरी करके डाइट मनी 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन किया है।

कोच रखे जाएंगे

सीएम ने कहा कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिये 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर प्रशिक्षण के लिए आबद्ध करने की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है। खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व सफलता के लिए एकलव्य क्रीड़ा कोष की स्थापना की गयी है, जिसके अन्तर्गत खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ गेम, एशियन गेम, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, वर्ल्डकप आदि प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को तैयार करने तथा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की गयी है।

नियमावली-2020 प्रख्यापित की है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल के विकास और प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश खेल विकास और प्रोत्साहन नियमावली-2020 प्रख्यापित की है। इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों के लिये तहसील, जिला, मण्डल स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्था है। इस वित्तीय वर्ष में इस कार्य के लिये 08 करोड़ 55 लाख रुपये की धनराशि की व्यवस्था की है। तहसील स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन के लिये 60 हजार रुपये, जनपद स्तर पर प्रतियोगिता के लिये 5 लाख रुपये तथा मण्डल स्तर पर प्रतियोगिता के लिये 15 लाख रुपये की व्यवस्था वर्तमान में प्रदेश सरकार ने की है।

दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिये भी समस्त शासकीय सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने प्रत्येक जनपद में भारत सरकार के सहयोग से ‘एक जनपद एक खेल’ योजना के अन्तर्गत खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया है। राज्य सरकार सामान्य खिलाड़ियों की तरह दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिये भी समस्त शासकीय सुविधा प्रदान कर रही है। खेल और खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य का पहला स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय जनपद मेरठ में बनाने का निर्णय लिया और उस पर कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।

पदों पर नियुक्ति मिलती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय खेलों, विश्वकप चैम्पियनशिप, एशियन गेम में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित पदों पर नियुक्ति प्रदान करने की नियमावली को भी प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, विश्व कप में भी उत्तर प्रदेश के पदक विजेता  खिलाड़ियों  के लिए प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार की व्यवस्था भी राज्य सरकार ने की है। ओलम्पिक स्वर्ण पदक में 06 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 04 करोड़ रुपये, कांस्य पदक पर 02 करोड़ रुपये एकल वर्ग में प्रदेश सरकार प्रदान कर रही है।

इतनी मदद राशि देती है सरकार

ओलम्पिक की टीम स्पर्धा में यह राशि 03 करोड़ रुपये, 02 करोड़ रुपये व 01 करोड़ रुपये होगी। एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को डेढ़ करोड़ व कांस्य पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये का पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये तथा एशियन गेम्स व कॉमनवेल्थ गेम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 05-05 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।

सहायता राशि दी जा रही

सीएम ने कहा कि अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल रत्न व खेल के क्षेत्र में पदक पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार प्रतिमाह 20 हजार रुपये वित्तीय सहायता की व्यवस्था की है। इसके साथ ही संकट में आये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 06 हजार रुपये तथा राज्य स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 04 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। सरकार पुरुष वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार तथा महिला वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार प्रदान करती है। इसके तहत लक्ष्मण जी व रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा के साथ 3.11 लाख रुपये की नगद धनराशि दी जाती है।

खिलाड़ी अपने निरन्तर प्रयास और परिश्रम से प्राप्त करेंगे

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ हमारे सभी उदयमान खिलाड़ी अपने निरन्तर प्रयास और परिश्रम से प्राप्त करेंगे। नागपंचमी के अवसर पर ‘गोरखपुर केसरी’, ‘गोरखपुर कुमार’ तथा ‘वीर अभिमन्यु’ प्रतियोगिताओं का आयोजन गोरखपुर कुश्ती संघ ने सफलतापूर्वक किया है। खिलाड़ी जब यहां पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके एक-एक नियम का पालन करते हुए इस प्रकार के आयोजन में सहभागी बनते है, तो स्वाभाविक रूप से यह केवल खेल के प्रति अनुराग ही नहीं, बल्कि अपने पर्व और त्योहारों की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए एक उचित मंच प्राप्त होता है।

इन्हें किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अनिल यादव को ‘गोरखपुर कुमार’, भगत सिंह यादव को ‘गोरखपुर केसरी’ तथा जनार्दन यादव को ‘वीर अभिमन्यु’ पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरूणेश शाही सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

UP Cabinet Decision : हेतिमपुर को मिला नगर पंचायत का दर्जा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयास से हुआ मुमकिन, जानें कितने गांव होंगे शामिल

Sunil Kumar Rai

एक्शन : यूपी रेरा की टीम ने श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी का किया निरीक्षण, मिलीं तमाम कमियां

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : यूपी को ईको टूरिज्म का केंद्र बनाएगी योगी सरकार, हर गांव में आयोजित होंगे खास कार्यक्रम

Harindra Kumar Rai

मौका : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन, जानें शर्तें और प्रक्रिया

Sunil Kumar Rai

DEORIA : लांच हुआ टीवी समाचार चैनल, विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने मीडिया के बारे में रखे ये विचार

Abhishek Kumar Rai

अब भारत नाम से बिकेगा यूरिया : एक बोरी के बजाय एक बोतल नैनो यूरिया होगा पर्याप्त, पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को दी सौगात

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!