उत्तर प्रदेशखबरें

युवाओं के लिए बड़ी खबर : यूपी में खुलेगा राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का कैम्पस, इन पाठ्यक्रम में होगी पढ़ाई, देश सेवा का मिलेगा मौका

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (National Defense University) के कैम्पस की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से सोमवार को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति बिमल एन पटेल ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कुलपति से उत्तर प्रदेश में इसके क्षेत्रीय परिसर की स्थापना, अवस्थापना संबंधी सुविधाओं, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे।

2020 में मंजूरी मिली

बताते चलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दक्ष कर्मियों की उपलब्धता, शोध, प्रशिक्षण एवं आंतरिक-बाह्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखते हुए भारतीय संसद ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।

ये पाठ्यक्रम हैं

कुलपति बिमल एन पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देशों के अनुसार इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को सुरक्षा बल के लिए तैयार करना है। संस्थान पुलिस विज्ञान में डिप्लोमा, औद्योगिक व निजी सुरक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा व साइबर सुरक्षा में सर्टिफिकेट कोर्स जैसे पाठ्यक्रम संचालित करता है।

बड़ा लाभ मिलेगा

आगामी शैक्षणिक सत्र में चरणबद्ध तरीके से पुलिस प्रशासन, क्रिमिनोलॉजी अपराध शास्त्र, मनोविज्ञान, साइबर सुरक्षा आदि विषयो में स्नातक, परास्नातक, पीएचडी आदि पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं। इससे यूपी के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही भारत और राज्य सरकार को दक्ष युवा मिलेंगे। जिनका उपयोग देश की सुरक्षा में किया जाएगा।

Related posts

यूपी कैबिनेट ने नई खेल नीति 2023 को दी स्वीकृति : प्रदेश में बदलेगा स्पोर्ट्स कल्चर, जानें क्या होंगे बदलाव

Swapnil Yadav

एक करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला धान खरीद का लाभ : 713 लाख मीट्रिक टन से अधिक का हुआ क्रय

Swapnil Yadav

स्कूलों में बच्चों के शोषण पर योगी सरकार सख्त : जारी की गाइडलाइंस, कड़ाई से करना होगा पालन

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता को सौंपे 35 प्रोजेक्ट्स : 692 विकास कार्यों की रखी नींव, पढ़ें सभी परियोजनाएं

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने किया मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज : नारी शक्ति को लेकर कही ये बड़ी बात

Shweta Sharma

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!