खबरेंदेवरिया

चिउरहा में लगी सीडीओ की ग्राम चौपाल : ग्रामीणों ने गिनाईं समस्याएं, अधिकारियों को मिली 3 दिन की मोहलत

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने ग्राम पंचायत चिउरहा खास, विकास खण्ड बैतालपुर में आयोजित चौपाल दिवस में प्रतिभाग किया। चौपाल के समय राजीव गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर, पशु चिकित्साधिकारी बैतालपुर, अवर अभियन्त जल निगम (ग्रामीण), अपराजिता यादव ग्राम सचिव, एएनएम, आशा कार्यकत्री, ग्राम प्रधान रामकेश्वर चौधरी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

चौपाल के समय पंजिका में कुल 22 आवेदन दर्ज थे। इन आवेदन में 07 परिवार रजिस्टर, 02 राशन कार्ड, 03 वृद्धावस्था पेंशन, 3 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प मरमम्त, 04 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं 04 आवेदन भूमि विवाद से संबंधित थे। 07 परिवार रजिस्टर एवं 02 राशन कार्ड का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। 03 वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदनकर्ताओं का आधार संबंधित ग्राम सचिव ने प्राप्त कर लिया है, जिसका तत्काल फीडिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया।

सीडीओ ने 3 खराब हैण्डपम्प के संबंध में ग्राम सचिव को 3 दिन के अन्दर ठीक कराने के आदेश दिए। 3 आवेदन भूमि विवाद एवं 04 आवेदन पत्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रकरण मौके पर लेखपाल न होने के कारण उनका निस्तारण नहीं हो पाया। लेखपाल की उपस्थित के संबंधित में बताया गया कि उनकी ड्यूटी किसी अन्य ग्राम चौपाल में लगी थी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि लम्बित उपरोक्त 07 प्रकरण का निस्तारण 03 दिन के अन्दर कराएं।

विकास भवन में लगा हॉट बाजार
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में गठित स्वयं सहायता समूहों के निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के लिए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की प्रेरणा से जनपद स्तरीय साप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस साप्ताहिक हाट बाजार कार्यक्रम का जायजा लिया एवं कुछ उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की। उन्होंने प्रतिभागी स्वयं सहायता समूह सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

Related posts

देवरिया : डीएम आशुतोष निरंजन ने कम पंजीकरण होने पर गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी को दी चेतावनी, इन सेंटर पर तैयारियों को परखा

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : यौन शोषण के आरोपी तहसीलदार अभयराज सस्पेंड, डीएम की संस्तुति पर हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

Deoria News : दुष्कर्म का विरोध करने पर युवक ने युवती का कान काटा, पुलिस कर रही तलाश

Abhishek Kumar Rai

मंदिरों में गूंजा जयकारा : भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं संग किया पूजन, महाकाल लोक कॉरिडोर उदघाटन का देखा प्रसारण

Abhishek Kumar Rai

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोलेः सबके विकास की राह बना रही सरकार, पिछली सरकारों पर लगाए ये आरोप

Shweta Sharma

स्वदेशी गाय की नस्ल सुधार के लिए प्रोत्साहन राशि देगी योगी सरकार : यूपी में शुरू हुई मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन याेजना

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!