खबरेंदेवरिया

देवरिया में 4 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों पर निर्दलीय जीते : 6 पर भाजपा ने दिखाया दम, पढ़ें सभी सीटों का हाल

Deoria News : शनिवार, 13 मई को जारी राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवरिया जनपद की 4 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है, जबकि समाजवादी पार्टी भी 4 सीटों पर अपना दम दिखाने में कामयाब रही है।

हालांकि बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है। वहीं रुद्रपुर, गौरीबाजार और बैतालपुर समेत 6 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बड़ी बात यह है कि जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा विधायक और दो सांसद होने के बावजूद बीजेपी महज 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है।

जनपदनिकाय का नामपद का आरक्षणउम्मीदवारप्रत्याशी का जाति/वर्गशैक्षिक योग्यतापार्टी का नामप्राप्त वैध मतप्राप्त मत %मतदान %
देवरियासलेमपुरअनारक्षितश्रीरामअन्य पिछड़ा वर्गहाईस्कूलनिर्दलीय454935.6957.79
देवरियाभटनीअनारक्षितविजय कुमारअन्य पिछड़ा वर्गस्नातकनिर्दलीय335838.0166.94
देवरियामझौलीराजअनारक्षितबिन्दू मल्लअनारक्षितपरास्नातकनिर्दलीय301129.1758.15
देवरियालारअन्य पिछड़ा वर्गमूसा रजा लारीअन्य पिछड़ा वर्गप्राईमरीनिर्दलीय52793557.37
देवरियापथरदेवाअनारक्षितकमलेशअन्य पिछड़ा वर्गहाईस्कूलसमाजवादी पार्टी257824.3759.24
देवरियामदनपुरमहिलाशाहीना शेखअनारक्षितस्नातकसमाजवादी पार्टी384432.8451
देवरियाभलुअनीअनुसूचित जातिदेवेश कुमारअनुसूचित जातिहाईस्कूलसमाजवादी पार्टी505143.9561.59
देवरियाभाटपार रानीअनारक्षितप्रेमलताअन्य पिछड़ा वर्गजूनियर हाईस्कूलसमाजवादी पार्टी223028.8658.28
देवरियारूद्रपुरमहिलासुधा निगमअनारक्षितप्राईमरीभारतीय जनता पार्टी672735.8863.61
देवरियागौरी बाजारअनारक्षितप्रदीप कुमार मद्धेशियाअन्य पिछड़ा वर्गहाईस्कूलभारतीय जनता पार्टी234535.7569.01
देवरियारामपुर कारखानाअन्य पिछड़ा वर्गशिवकुमारीअन्य पिछड़ा वर्गअन्यभारतीय जनता पार्टी171331.2860.97
देवरियाबैतालपुरअनुसूचित जाति महिलासरिताअनुसूचित जातिइंटरभारतीय जनता पार्टी613649.8364.88
देवरियातरकुलवाअन्य पिछड़ा वर्गजनार्दन कुशवाहाअन्य पिछड़ा वर्गपरास्नातकभारतीय जनता पार्टी332329.1461.35
देवरियाहेतिमपुरअन्य पिछड़ा वर्गविरेन्द्र कुमार यादवअन्य पिछड़ा वर्गपरास्नातकभारतीय जनता पार्टी524848.4266.73
देवरियाबरियारपुरअन्य पिछड़ा वर्ग महिलाकिरनअन्य पिछड़ा वर्गअन्यबहुजन समाज पार्टी349538.6763.75

15 नगर पंचायतों में 6 आनारक्षित
बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव-2023 में जनपद की नगर पंचायत की 15 सीटों में 6 सीटें अनारक्षित, 2 महिला, 3 पिछड़ा वर्ग और 2 सीट पिछड़ी महिला जबकि एक सीट अनुसूचित जाति एवं एक अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित थी।

इस बार की आरक्षण सूची में नगर पंचायत पथरदेवा, मझौली राज, गौरी बाजार, सलेमपुर, भटनी तथा भाटपार रानी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीटें सामान्य घोषित की गई थीं।

वहीं, मदनपुर एवं रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद को महिला तथा हेतिमपुर, लार और तरकुलवा को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया था।

नगर पंचायत बरियारपुर और रामपुर कारखाना को पिछड़ी महिला तथा भलुअनी नगर पंचायत सीट अनुसूचित जाति एवं बैतालपुर नगर पंचायत अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया था।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि –
-नगर पालिका परिषद देवरिया में 33 वार्डों के सापेक्ष 60 मतदान केंद्र एवं 189 मतदान स्थल बनाये गए थे। नगर पालिका परिषद देवरिया में 100382 पुरुष एवं 85847 महिला मतदाता हैं।
-नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में 25 वार्डों के सापेक्ष 15 मतदान केंद्र एवं 49 मतदान स्थल बनाये गए थे, जिसमें 22641 पुरुष तथा 20109 महिला मतदाता हैं।

जनपद में 2 नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायतों में अद्यतन 261 वार्ड के सापेक्ष 195 मतदान केंद्र व 585 मतदान स्थल बनाये गए थे। जनपद के समस्त नगर निकायों में 5,06,165 मतदाता हैं, जिनमें 2,69,468 पुरुष मतदाता एवं 2,36,697 महिला मतदाता हैं।


इसी प्रकार –
-नगर पंचायत रुद्रपुर में 16 वार्डों के सापेक्ष 6 मतदाता केन्द्र एवं 37 मतदान स्थल थे, जिसमें 15929 पुरुष तथा 14446 महिला मतदाता हैं।


-गौरी बाजार में 11 वार्डों के सापेक्ष 3 मतदान केन्द्र एवं 12 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 5075 पुरुष तथा 4664 महिला मतदाता हैं।


-रामपुर कारखाना में 10 वार्डों के सापेक्ष 2 मतदान केन्द्र एवं 10 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 4732 पुरुष तथा 4509 महिला मतदाता हैं।


-भाटपाररानी में 12 वार्डों के सापेक्ष 6 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 7395 पुरुष तथा 6360 महिला मतदाता हैं।


-सलेमपुर में 13 वार्डों के सापेक्ष 7 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 12179 पुरुष तथा 10612 महिला मतदाता हैं।


-भटनी में 12 वार्डों के सापेक्ष 5 मतदान केन्द्र एवं 19 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 7431 पुरुष तथा 6303 महिला मतदाता हैं।


-मझौली राज में 13 वार्डों के सापेक्ष 8 मतदान केन्द्र एवं 25 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 9792 पुरुष तथा 8580 महिला मतदाता हैं।


-लार में 16 वार्डों के सापेक्ष 13 मतदान केन्द्र एवं 38 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 14241 पुरुष तथा 13122 महिला मतदाता है।


-बरियारपुर में 13 वार्डों के सापेक्ष 9 मतदान केन्द्र एवं 17 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 7633 पुरुष तथा 6953 महिला मतदाता हैं।


-पथरदेवा में 14 वार्डों के सापेक्ष 9 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 9639 पुरुष तथा 8660 महिला मतदाता हैं।


-बैतालपुर में 15 वार्डों के सापेक्ष 12 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 10391 पुरुष तथा 9382 महिला मतदाता हैं।


-तरकुलवा में 15 वार्डों के सापेक्ष 10 मतदान केन्द्र एवं 24 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 10289 पुरुष तथा 8964 महिला मतदाता है।


-हेतिमपुर में 14 वार्डों के सापेक्ष 8 मतदान केन्द्र एवं 18 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 8882 पुरुष तथा 7584 महिला मतदाता हैं।


-मदनपुर में 15 वार्डों के सापेक्ष 11 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 12584 पुरुष तथा 11532 महिला मतदाता हैं।


-नगर पंचायत भलुअनी में 14 वार्डों के सापेक्ष 11 मतदान केन्द्र एवं 25 मतदान स्थल बनाए गए थे, जिसमें 10253 पुरुष तथा 9070 महिला मतदाता हैं।

Related posts

Aadhar Verification : पेंशन स्कीम के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त

Sunil Kumar Rai

देवरिया के मनमाने अफसर : सरकार ने दिया 8 कमरों का डिजाइन लेकिन रेत और बालू के बनाए सिर्फ 4 कमरे, लिया पूरा भुगतान

Sunil Kumar Rai

प्रतिमा विसर्जन को लेकर चौकस देवरिया प्रशासन : डीएम और एसपी ने आधा दर्जन घाटों का लिया जायजा, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

10 विभागों की कार्यशाला शुरू : आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे कर्मी, सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों को बचाने के लिए बनेगा प्लान

Sunil Kumar Rai

सड़क और सेतु के निर्माण पर 21159 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार : 21696 किमी लंबे ग्रामीण मार्ग हुए तैयार

Laxmi Srivastava

देवरिया, कुशीनगर सहित 14 जिलों में ग्राम सड़क परियोजनाओं को लेकर योगी सरकार एक्टिव : जारी हुए करोड़ों रुपये, बना ये प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!