उत्तर प्रदेशखबरें

खास खबर : किसान मानधन योजना संवार रही कृषकों का बुढ़ापा, कम प्रीमियम में ज्यादा लाभ, पूरी जानकारी

Uttar Pradesh : किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उनके उत्थान, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कई योजनाएं संचालित की हैं। जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसके अंतर्गत किसानों को वार्षिक 6000 रुपये देते हुए आर्थिक सम्बल प्रदान किया है। उसी तरह केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आरम्भ किया है।

इसके अंतर्गत किसानों को 60 वर्ष के बाद 3000 रुपये मासिक और 36 हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाती है। केन्द्र सरकार की इस योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश में लागू कर किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। किसानों को वृद्धावस्था में किसी के सामने रुपयों के लिए हाथ न फैलाना पड़े, वे आत्मनिर्भर रहें, उनका मान-सम्मान बना रहे, सरकार ने इस पर विशेष ध्यान दिया है।

इतना प्रीमियम देना होगा

प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का सभी लघु एवं सीमांत किसान लाभ ले सकते हैं। जिन किसानों की उम्र 18 से 40 वर्ष तक है, वे किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद किसान को प्रत्येक माह प्रीमियम जमा करना होगा। 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने वाले किसान को प्रतिमाह 55 रुपये एवं 40 वर्ष की उम्र के किसान को 200 रुपये महीना प्रीमियम जमा करना होता है।

नहीं देना होगा पेपर

इस योजना के तहत 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान किसान एवं 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान सरकार करती है। यदि प्रदेश का कोई किसान स्वैच्छिक रूप से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेना चाहता है और वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी है, तो उसके रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि उसके सभी कागजाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में संलग्न है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर करवा सकते हैं।

3000 रुपये महीना मिलेगा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना वर्ष 2109-20 में प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्धावस्था में उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रूप से पुरूष व महिला दोनों के लिए 60 वर्ष की उम्र होने पर रुपये 3000 प्रति माह दिये जाने की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन योजना है। यह एक स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है।

इतने किसान ले रहे लाभ

प्रदेश में इस योजनान्तर्गत मार्च, 2022 तक 2,49,223 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है, जिसमें पुरूष 74 प्रतिशत एवं महिला 26 प्रतिशत हैं। इस योजना में 18-25 उम्र वर्ग के 23.60 प्रतिशत, 26-35 वर्ष के 49.90 प्रतिशत तथा 36-40 आयु वर्ग के 26.40 प्रतिशत लाभार्थी हैं। वर्ष 2015-16 की कृषि गणना के अनुसार प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषक परिवारों की संख्या 221.10 लाख (92.80 प्रतिशत) है। प्रदेश सरकार अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त कृषकों को इस योजना से लाभान्वित कराने के लिए तत्पर है।

Related posts

UP Election-2022 : देवरिया में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, पथरदेवा और रुद्रपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी अखाड़े में

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने छात्रों को सिखाए सफलता के गुर, दिया ये मंत्र

Harindra Kumar Rai

गौरीबाजार सीएचसी पर शुरू हुई आंखों की सर्जरी : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने किया शुभारम्भ, 6 सीएचओ को दिया ये गिफ्ट

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने कैबिनेट संग देखी ‘दी केरला स्टोरी’ : यूपी में पहले से लागू धर्मांतरण रोधी कानून, अब तक 855 आरोपी गिरफ्तार

Sunil Kumar Rai

जिले में रिसोर्स पर्सन के पदों पर होगी नियुक्ति : इन ट्रेड्स के अनुभवी लोगों को मिलेगा मौका, जानें शर्तें और होने वाली आय

Satyendra Kr Vishwakarma

एससी-एसटी छात्रों को योगी सरकार का तोहफा : इसी वर्ष से मिलेगी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप, अब खाते में आएंगे इतने रुपये

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!