उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पशुओं के झुंड से ठहरा ट्रैफिक, अखिलेश यादव ने फोटो शेयर कर किया कटाक्ष, जानें क्या कहा

Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) की एक तस्वीर शेयर कर राज्य सरकार (Yogi Adityanath government) पर हमला बोला है। फोटो में एक्सप्रेस वे पर अनाथ पशुओं का झुंड आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। इस वजह से यातायात प्रभावित रहा।

इस पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हाल। अगर अनाथ पशुओं से बचकर धीरे-धीरे ही चलना है, तो एक्सप्रेस-वे का क्या मतलब है। भाजपा सरकार क्या अपनी कमाई के लिए इन चौपायों से भी टोल-टैक्स वसूल रही है। गति तब तक ही अच्छी और सुरक्षित है, जब तक कोई बाधा या दुर्घटना की वजह न हो।”

रेट लिस्ट जारी हुआ
बताते चलें कि इसी महीने 1 मई से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल कलेक्शन शुरू हुआ है। यूपीडा ने विभिन्न वाहनों के लिए टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक विभिन्न वाहनों के लिए वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं।

इसमें –
-कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये
-हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये
-बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये
-भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपये तथा
-विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रूपये होगी।

12 पेट्रोलिंग वाहन तैनात रहेंगे
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन, टोल कलेक्शन तथा 6 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है।

सुरक्षा सुनिश्चित होगी
राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related posts

खुशखबरी : उद्योग लगाने के लिए सरकार दे रही 50 लाख, आवेदन करने से पहले तैयार रखें ये दस्तावेज, पढ़ें शर्तें

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरहा बाबा आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए होंगे खास इंतजाम : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और डीएम ने विकास कार्य का लिया जायजा

Rajeev Singh

Mahavir Jayanti 2022 : भगवान महावीर की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बैंड-बाजे की धुन पर थिरके लोग

Abhishek Kumar Rai

विदेशी आक्रांताओं को अपना आका मानने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं : मुख्यमंत्री योगी

Sunil Kumar Rai

देवरिया : पुलिस-प्रशासन ने गैंगेस्टर की 41 लाख की संपत्ति कुर्क की, ऐसे हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

Lok Adalat : देवरिया में 4 दिन लगेगी लोक अदालत, इस एक्ट के मामले विशेष रूप से सुलझाए जाएंगे

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!