खबरेंमनोरंजन

67th National Film Awards 2021: कंगना राणावत, मनोज बाजपेई और असुरन को मिला पुरस्कार, रजनीकांत को मिला खास सम्मान

New Delhi : राजधानी नई दिल्ली में आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा बेस्ट एक्ट्रेस, एक्टर और प्लेबैक सिंगर के अवार्ड भी दिए गए हैं।

आज राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में इन सभी को यह सम्मान दिया गया।

  1. सुपरस्टार रजनीकांत ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर प्रसन्ता जताई।
  2. अन्य पुरस्कारों में बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना राणावत (Kangana Ranaut) को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
  3. दक्षिण भारत के कलाकार धनुष को फिल्म ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर और मनोज बाजपाई को फिल्म ‘भोंसले’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है।
  4. बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड बी प्राक को उनके गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए दिया गया है।
  5. बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का खिताब सवानी रविंद्र को उनके गाने ‘रान पेताला’ के लिए दिया गया है।

पहचान बनाई है
उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु ने कहा, यह समारोह आपके शिल्प, आपकी प्रतिभा और मेहनत के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। ये पुरस्कार न सिर्फ भारतीय फिल्म उद्योग की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं बल्कि सिने जगत की समृद्ध विविधता को भी दर्शाते हैं। भारतीय फिल्म उद्योग ने विभिन्न भाषाओं में अपनी पहचान बनाई है। भारतीय भाषाओं में उल्लेखनीय फिल्में बन रही हैं। भाषाओं की भिन्नता के बावजूद, सिनेमा की अपनी ही अलग भाषा होती है, जो सीधे दिलों को छूती है। इसीलिए सिनेमा की भाषा सार्वभौमिक होती है।

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने सिनेमा जगत को 5 दशक दिए हैं। कोई कहेगा वह वेटरन हैं, कोई आइकोनिक कलाकार कहेगा। मैं कहता हूं कि इन 5 दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला है।

शानदार फिल्में बन रही हैं
उन्होंने आगे कहा, दुनिया का कंटेंट अगर कहीं बन सकता है, तो वह भारत है। फिल्म निर्माण, पोस्ट प्रोडक्शन, एनिमेशन, विज़ुअल, ग्राफिक्स आदि की संभावना देश के अंदर खड़ी होती है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम उस काम को कैसे यहां ला सकते हैं। एक बहुत बड़ा अवसर हमारे सामने है।

धन्यवाद दिया
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं ये पुरस्कार अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं।

बेस्ट बॉयोग्राफिकल फिल्म – एलिफेंट डू रिमेम्बर
स्वाती पांडे ने इसे निर्देशित किया है।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – विजय सेतुपति
साउथ अभिनेता विजय सेतुपति को तमिल फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। यह 29 मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। त्यागराजन कुमार राजा ने फिल्म को निर्देशित किया था।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी
‘द ताशकंद फाइल्स’ में प्रभावशाली किरदार निभाने के लिए दक्षिण अभिनेत्री पल्लवी जोशी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। विवेक अग्निहोत्री ने इसे निर्देशित किया था। यह फिल्म 12 अप्रैल 2019 में रिलीज हुई थी।

अन्य पुरस्कार –
सर्वश्रेष्ठ फिल्म फ्रेंडली स्टेट – सिक्किम
सिनेमा पर बेस्ट किताब – संजय सूरी की रचित ‘अ गांधियन अफेयर: इंडियाज क्यूरियस पोरट्रायल ऑफ लव इन सिनेमा’

सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक – सोहिनी चट्टोपाध्याय

फीचर फिल्म्स
स्पेशल मेंशन – बिरयानी (मलयालम), जोनाकी पोरुआ (असमिया), लता भगवान कारे (मराठी), पिकासो (मराठी)
बेस्ट तुलु फिल्म – पिंजारा
बेस्ट पनिया फिल्म – केंजीरा
बेस्ट मिशिंग फिल्म – अनु रुवाद
बेस्ट खासी फिल्म – लेवदह
बेस्ट हरियाणवी फिल्म – छोरियां छोरों से कम नहीं होती
बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म – भुलान थे माजे
बेस्ट तेलुगु फिल्म – जर्सी
बेस्ट तमिल फिल्म – असुरन
बेस्ट हिंदी फिल्म – छिछोरे
बेस्ट मराठी फिल्म – बार्दो
बेस्ट बंगाली फिल्म – गुमनामी

नॉन फीचर फिल्म केटेगरी
बेस्ट नरेशन – वाइल्ड कर्नाटक, सर डेविड अटेन्बर्ग
बेस्ट एडिटिंग – शट अप सोना, अर्जुन गौरीसराई
बेस्ट ऑटोबायोग्राफी – राधा, ऑल्विन रेगो और संजय मौर्या
बेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट – रहस, सप्तर्षि सरकार
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – सोनसी, सविता सिंह
बेस्ट डायरेक्शन – नॉक नॉक नॉक, सुधांशु सरिया
फैमिली वैल्यूज – ओरू पाथिरा स्वपनम पोले (मलयालम)
बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म – कस्टडी
स्पेशल जूरी अवॉर्ड – स्मॉल स्केल सोसायटीज
बेस्ट एनीमेशन फिल्म – राधा
बेस्ट इनवेस्टिगेटिव फिल्म – जक्कल
बेस्ट एक्सप्लोरेशन फिल्म – वाइल्ड कर्णाटक
बेस्ट एजुकेशन फिल्म – एपल्स एंड ओरांजेस
बेस्ट फिल्म ऑन सकल इश्यूज – होली राइट्स, लाडली
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड
स्टंट – अवाने श्रीमन्नारायण (कन्नड़)
बेस्ट कोरियोग्राफी – महर्षि (तेलुगू)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स – मरक्कर
स्पेशल जूरी अवॉर्ड – ओत्था सेरुप्पू साइज- 7 (तमिल)
बेस्ट लिरिक्स – कोलम्बी (मलयालम)

बेस्ट स्क्रीनप्ले
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – ज्येष्ठोपुत्री
एडाप्टेड स्क्रीनप्ले – गुमनामी
डायलॉग राइटर – द ताशकंत फाइल्स
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – जल्लीकट्टू
बेस्ट डायरेक्शन – बहत्तर हूरें
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – कस्तूरी

Related posts

अब यूपी का युवा बाहर नहीं जाएगा, अपने गांव-घर में ही रोजगार पाएगा : सीएम योगी

Harindra Kumar Rai

सीएम ने पीएम को भेंट की तनछुई जामावर : बनारस की बनी बेहतरीन साफ्ट स्टोन जाली, जानें क्यों है ये खास

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : आरोग्य भारती ने मरीजों को दी मुफ्त दवाई, लोगों को किया जागरूक

Sunil Kumar Rai

एसपी संकल्प शर्मा ने दिए सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी के टिप्स : डीएम बोले-बेटियों के लिए कुछ असंभव नहीं

Shweta Sharma

Master Plan 2031 : भविष्य के देवरिया की रूपरेखा तैयार, 17 जून तक दें सुझाव

Abhishek Kumar Rai

Ramchandra Vidyarthi : एक हजार दीये जलाकर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को दी गई श्रद्धांजलि

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!