खबरेंराष्ट्रीय

गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड : जनवरी से जून तक बिकी 60 लाख से ज्यादा एसी, कंपनियों ने किया ये दावा

भीषण गर्मी

New Delhi : भीषण गर्मी के बीच ठंडक देने वाले उत्पादों विशेषकर एयर कंडीशनर (एसी) की मांग तेजी से बढ़ी है। चालू साल की पहली छमाही में घरेलू बाजार में एसी की बिक्री 60 लाख इकाई के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।

ये बिक्री आंकड़े तब हैं, जब बीते 6 महीने में एसी के दाम दो से तीन बार में 10 से 15 प्रतिशत बढ़े हैं। दरअसल, धातुओं से लेकर अहम कलपुर्जों तक मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व दबाव और लॉजिस्टिक्स शुल्क में वृद्धि के कारण कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़े हैं।

10 लाख से अधिक इन्वर्टर एसी बेचे
वोल्टास ने करीब 12 लाख आवासीय एसी बेचे। एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने पहली छमाही में घरेलू बाजार में 10 लाख से अधिक इन्वर्टर एसी बेचे। हिताची, डाइकिन, पैनासोनिक और हायर जैसे अन्य एसी विनिर्माताओं ने भी बिक्री में वृद्धि दर्ज की और साल की दूसरी छमाही में भी बिक्री अच्छी रहने का अनुमान जताया है।

4 लाख इकाइयां बेचीं
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि इस साल की पहली छमाही एसी उद्योग के लिए काफी अच्छी रही है। उन्होंने बताया, ‘‘जनवरी से लेकर जून के बीच घरेलू एसी बाजार करीब 60 लाख इकाई का रहा होगा। पहले कभी बिक्री आंकड़े इतने अधिक नहीं रहे। मेरा अनुमान है कि दूसरी छमाही में यह 25 लाख इकाई और साल के अंत तक करीब 85 लाख इकाई रहेगा।’’ 2019 में जब बाजार पर महामारी का असर नहीं था, तब पहली छमाही में एसी की 42.5 से 45 लाख इकाई की बिक्री हुई थी।

4 लाख इकाइयां बेचीं
डाइकिन इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केजे जावा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने करीब 4 लाख इकाइयां बेचीं और 2022 की पहली छमाही में करीब 7 लाख इकाइयों की बिक्री की। उन्होंने बताया, ‘‘2019 की तुलना में करीब 30 फीसदी वृद्धि और पिछले वर्ष के मुकाबले 175 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई है।’’

70 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई
साल की पहली छमाही में वोल्टास ने करीब 12 लाख एसी बेचे जो उद्योग में किसी भी कंपनी द्वारा की गई सर्वाधिक बिक्री है। टाटा समूह की कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पैनासोनिक इंडिया की पहली छमाही में एसी बिक्री 2019 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक रही। हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एनएस ने कहा, ‘‘मूल्य के संदर्भ में सालाना आधार पर हमें 70 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई।’’

4,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
इसी तरह एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने पहली छमाही में घरेलू बाजार में 10 लाख से अधिक आवासीय इनवर्टर एसी बेचे जो पिछले वर्ष के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के उपाध्यक्ष (होम अप्लायंसेंज एंड एयर कंडीशनर) दीपक बंसल ने कहा कि जनवरी से जून के दौरान एसी श्रेणी से 4,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

Related posts

नवलपुर चौकी इंचार्ज पर तस्करी और गौ हत्या संरक्षण के आरोप : कार्रवाई की मांग पर अड़ी भाजपा, दी ये चेतावनी

Rajeev Singh

Deoria News : विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद रविंदर कुशवाहा ने लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र, कही ये बड़ी बात

Sunil Kumar Rai

उपलब्धि : सलाम नमस्ते ने मनाया वर्षगांठ, समाज को ऐसे दिखा रहा नई राह

Harindra Kumar Rai

किसान मोर्चा के एक साल : भाजपा ने देवरिया की सभी विधानसभा में कैंप लगाकर किया मुफ्त इलाज, शलभ मणि बोले-सेवा कार्य कर रहा मोर्चा

Abhishek Kumar Rai

अपराधों को रोकने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : एसपी संकल्प शर्मा

Abhishek Kumar Rai

यूपी के 15 लाख कर्मचारियों को बड़ा तौहफा : बोनस देगी योगी सरकार, पुरानी प्रणाली के पेंशनधारकों को भी मिलेगा लाभ  

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!