Deoria News : योगी ने मुझे डॉक्टर से अपराधी बना दिया, नामांकन के बाद बोले डॉ कफील खान

Deoria News : देवरिया-कुशीनगर से विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार डॉ कफील खान (Dr Kafeel Khan) ने आज अपना नामांकन किया। इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य देवरिया पहुंचे थे। नामांकन के बाद डॉ कफील खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर जमकर हमला बोला।

समाजवादी पार्टी ने देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय चुनाव में डॉक्टर कफील खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई एक त्रासदी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। इसके चलते वह लंबे समय तक जेल में भी रहे। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर विपक्षी योगी सरकार पर खूब हमलावर रहा।

डॉक्टर से अपराधी बना दिया
आज अपने नामांकन के बाद उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “योगी की कृपा है, मुझे डॉक्टर से अपराधी बना दिया। लेकिन मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं। मेरा लक्ष्य साफ है। मैं देवरिया-कुशीनगर में विकास की बात करूंगा।”

विकास की बात होगी
नामांकन के लिए जाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसमें डॉ कफील खान ने कहा, “यह चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर केंद्रित रहेगा। कुशीनगर और देवरिया में हॉस्पिटल का वादा करता हूं। स्कूल और लोगों को नौकरियों का वादा करता हूं। दोनों जिलों में बंद पड़ी चीनी मिलों को खुलवाने का वादा करता हूं।”

हमेशा उपलब्ध रहूंगा
उन्होंने कहा, “लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा। एक डॉक्टर के तौर पर में 24 घंटे मरीजों के लिए तत्पर रहता था। देवरिया-कुशीनगर समेत पूरे प्रदेश की जनता से वादा करता हूं कि आप लोगों की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा। जब भी आपको जरूरत होगी, मेरे फोन पर संपर्क कर सकते हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आपकी मदद कर सकूं।”

सीएम से मांग करूंगा
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने कहा, “मैं बहुत बड़े-बड़े वादे नहीं करूंगा। बस इतना कहूंगा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से निभाउंगा। मेरे लिए जाति, धर्म, मजहब का कोई स्थान नहीं है। नफरत की राजनीति से दूर रहकर काम करूंगा। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर देवरिया-कुशीनगर के लोगों के लिए सुविधाओं की मांग करूंगा। क्षेत्र का विकास मेरे लिए सर्वोपरि है।”

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान