देवरिया : कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में चोर पकड़ा, एसपी श्रीपति मिश्र देंगे नगद पुरस्कार, वरिष्ठ अफसरों ने मांगा ये प्रस्ताव

Deoria News : देवरिया कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) के प्राचार्य के आवास में हुई चोरी की घटना का महज 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी के सामान, लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।

देवरिया के एसपी डीआईजी श्रीपति मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी। दरअसल नवोदय विद्यालय, देवरिया के प्राचार्य के आवास में बीते दिनों चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें कीमती सामान सहित लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस भी चोर लेकर गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ का अभियान चलाया।

देवरिया के एसपी डीआईजी श्रीपत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया, “नवोदय विद्यालय, देवरिया के प्राचार्य के आवास में चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए चोरी के समान सहित लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस बरामद कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।“

उन्होंने बताया, “पुलिस ने न सिर्फ 12 घंटे में पूरे मामले का खुलासा किया है, बल्कि अभियुक्त के पास से चोरी के सामान, लाइसेंसी रिवाल्वर, साउंड सिस्टम, सीडी, इनवर्टर और दूसरे उपकरण बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मेरी तरफ से नगद पुरस्कार दिया जा रहा है। साथ ही रेंज डीआईजी और आईजी रेंज से टीम को प्रशस्ति पत्र देने के संबंध में चर्चा की गई है। दोनों वरिष्ठ अफसरों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देने के संबंध में मुझे प्रस्ताव देने के लिए कहा है।”

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं