अवसर : योगी सरकार हर साल 12 हजार होमगार्ड्स की करेगी भर्ती, पुलिस जैसी मिलेंगी सुविधाएं, जानें विभाग की पूरी योजना

Google Image | Representative Image

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) हर साल 12 हजार होमगार्ड की भर्ती की योजना बना रही है। सरकार चार साल में 48 हजार होमगार्ड की भर्ती करेगी। बड़ी बात यह है कि इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। होमगार्ड विभाग ने अपनी कार्ययोजना में भर्तियों को भी शामिल किया है।

रिकॉर्ड के मुताबिक, विभाग में होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से लगभग 34 हजार पद रिक्त हैं। जबकि अगले 4 वर्षों में 15700 होमगार्ड रिटायर हो जाएंगे। इस कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने ये प्लान बनाया है। इसके मुताबिक सरकार हर साल 12 हजार होमगार्ड्स की भर्ती संपन्न कराएगी। इसमें  20 फीसदी के हिसाब से पद महिलाओं लिए आरक्षित होंगे।

मैटरनिटी लीव भी मिलेगी

विभाग ने अपनी छह महीने की कार्ययोजना में होमगार्ड को ड्यूटी भत्ते के साथ एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने का प्रस्ताव भी शामिल किया है। इसके अलावा होमगार्ड का आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कराने की भी योजना है। विभाग ने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना में महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश देने का प्रस्ताव भी तैयार किया है।

भत्ता बढ़ाया जाएगा

जानकारी के मुताबिक विभाग ने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना में अंतर जनपदीय ड्यूटी के लिए भेजे जाने वाले होमगार्ड को प्रतिदिन 150 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा है। पहले सिर्फ 30 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाता था। विभाग ने स्वीकार किया है कि किसी दूसरे जिले में मात्र 30 रुपये में रहने व खाने का खर्च पूरा होने की कल्पना भी बेमानी होगी।

10 हजार भेजे जाते हैं

रिकॉर्ड के अनुसार, एक महीने में औसतन 10 हजार होमगार्ड अंतर जनपदीय ड्यूटी पर भेजे जाते हैं। सरकार के इस फैसले से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही, विभाग की तरफ से होने वाले बदलावों से होमगार्ड को भी राहत मिलेगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी