Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में इस सत्र में बीएड (Bachelor of Education – B.ed) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 16 मई से 20 मई तक लेट फीस के साथ एडमिशन फॉर्म जमा होंगे। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो।
इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) को दी गई है। 18 अप्रैल से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए थे। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन के लिए अब बस 6 दिन ही शेष बचे हैं। उसके बाद 16 मई से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा होंगे।
इतनी है फीस
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। 16 मई के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 1600 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से 800 रुपये फीस ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
25 जून से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 जून से डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जाएगी। 5 अगस्त को रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि अभ्यर्थियों को दूर की यात्रा न करनी पड़े। परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।