Uttar Pradesh : ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने और युवाओं में इसके प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अफसरों को प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्य योजना पेश करने का आदेश दिया है। साथ ही ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए कहा है। इस मुहिम में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) का सहयोग लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह महत्वपूर्ण आदेश दिया। उन्होंने कहा, “आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिये ठोस कार्य योजना तैयार की जाए।” उन्होंने कहा कि आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किये जाएं। इसके लिए आईआईटी कानपुर का सहयोग भी लिया जाए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को देखते हुए ड्रोन के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियामवली तैयार करने का आदेश दिया।
दरअसल बीते कुछ सालों में ड्रोन का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होने लगा है। खास तौर पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में इस तकनीक की महती जरूरत सामने आई है। इसी वजह से बीते कुछ सालों में ड्रोन की मांग बढ़ी है। आने वाले समय में इसकी उपयोगिता और बढ़ जाएगी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना और इसके संचालन के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। निसंदेह इससे यूपी के युवाओं को रोजगार मिलेगा। ड्रोन उत्पादन के लिहाज से यूपी मुफीद जगह होगा।