Kakori Train Action : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, वीरों को इस तरह किया याद, Live Video

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) के वीरों को नमन करते हुए लखनऊ में काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े क्रांतिकारियों व भारत माता के उन सभी अमर बलिदानियों को आज मैं काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित इस समारोह के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

सीएम योगी ने आगे कहा, हम सभी जानते हैं कि काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 को इसी स्थल पर हुआ था। उस समय ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ इस काकोरी ट्रेन एक्शन ने देश में क्रांति की लौ को सुलगाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। वर्ष 1925 में काकोरी में काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े हुए नायकों ने ब्रिटिश खजाने पर कब्जा जमाकर एक चुनौती ब्रिटिश हुकूमत को दी थी। हमारा सौभाग्य है कि यह वर्ष चौरी-चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष के साथ देश की आजादी का अमृत महोत्सव भी है।

सीएम ने आगे कहा, साल 1925 में काकोरी में ब्रिटिश खज़ाना लूटकर ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी। काकोरी घटना के नायकों में राजेंद्रनाथ लाहिरी, प. रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह व अशफाक उल्ला खां को फांसी की सज़ा सुनाई गई। जिनमें राजेंद्रनाथ लाहिरी को 2 दिन पहले ही फांसी दी गई। मुख्यमंत्री ने वीर क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा, हे ईश! भारतवर्ष में, शत बार बार मेरा जन्म हो, कारण सदा ही मृत्यु का, देशोपकारक कर्म हो… गोरखपुर की जेल में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल से उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई, तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से यह जवाब दिया था।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं