बजट सत्र से पहले विधानसभा में जमकर हंगामा : विधायकों और पत्रकारों से बदसलूकी

पुष्पांजलि श्रीवास्तव,

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले ही सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरते हुए चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आक्रोशित हो गए।

सपा विधायकों और पत्रकारों के साथ हाथापाई भी की गई। हालांकि सत्र शुरु होने पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा में इस तरह का हंगामा करना उचित नहीं, शांति के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सत्र का हिस्सा बनना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए उन्नाव की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता के प्लॉट में दलित लड़की का शव गड़ा मिला था। उनके द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी।

वहीं ललितपुर में एक नाबालिग बालिका के साथ सपा नेता के दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई थी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो उनके सामने ऐसी घटनाओं की पूरी लिस्ट है, लेकिन वह उन सबको दोहराना नहीं चाहेंगे जिससे सत्र में अनावश्यक स्थिति उत्पन्न हो।

योगी की टिप्पणी पर नेताओं ने बजाई तालियां
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता का चोरी के वाहनों के साथ पकड़े जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 इंजन बस गियर 5 दो स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर समेत कई वाहन व सामान प्राप्त हुए थे।

उनकी इस बात को सुनते ही सत्र में मौजूद लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी। सीएम ने इन घटनाओं को दोहराते हुए कहा कि इन सबके बावजूद सपा कानून व्यवस्था के बारे में हम से प्रश्न करती है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में प्रश्न करती है।

उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं कि पिछली सरकारों में थाना और तहसीलें गिरवी रख दी जाती थीं। उन्होंने यह दावा किया कि एक भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता थाना और तहसीलों में अनावश्यक सिफारिश करने नहीं जाता है। कोई भी कार्यकर्ता ट्रांसफर पोस्टिंग का सौदेबाजी नहीं करता है, ना ही उसका उद्योग बनाता है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान