यूपी में 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला : वेटिंग में चल रहीं अनुज मलिक और गौरव को भी मिली तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश योगी सरकार में लगातार अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है।सोमवार को 3 आईएएस अधिकारियों का ट्रान्सफर किया गया है। शासन ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर जाकर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है। इसमें 2 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं जो अभी तक वेटिंग में चल रहे थे।अनुज मलिक और गौरव कुमार को तैनाती दी गई है।

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

आईएएस अनुज मलिक को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, तथा संभागीय खाद्य नियंत्रक बनीं। वहीं गौरव कुमार को विशेष कार्यधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण और सतीश पाल को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतमबुद्ध बनाया गया है। इससे पहले ये विशेष सचिव एवं अपर राज्य संपत्ति अध्यक्ष अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन तथा अपर निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इससे पहले इन आईएएस अधिकारियों का हुआ था तबादला

बता दें कि बीते 19 जनवरी को तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। आईएएस चंद्र भूषण सिंह को अपर आयुक्त परिवहन निगम के साथ परिवहन आयुक्त का प्रभार दिया गया था वहीं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया था। चैत्रा वी को अपर आयुक्त मुरादाबाद से एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ बनाया गया था।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान