प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उदघाटन

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पीएम मोदी पहले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां सीएम योगी समेत यूपी के मंत्रियों के उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे वृंदावन योजना में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। बता दें कि पीएम मोदी के आगमन से पहले देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।

भारत को अगर निकट भविष्य में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का अपना लक्ष्य पूरा करना है, तो इसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका अहम होगी। देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश को 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देना होगा। इस वर्ष भारत में G20 की अध्यक्षता और यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के साथ, यह लक्ष्य पहुंच के भीतर प्रतीत होता है। क्योंकि राज्य को पहले ही 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यूपी सरकार ने देश और विदेश की विभिन्न कंपनियों के साथ ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या तक लगभग 18,000 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं