पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ : सज कर तैयार हुई राजधानी

Uttar Pradesh : UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र को लेकर सभी कार्यक्रम तय हो चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ देश के कई बड़े उद्योगपतियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। सीएम योगी के साथ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्लोबल ट्रेड शो और इनवेस्ट यूपी 2.0 का भी शुभारम्भ करेंगे।

16 देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 10-12 फरवरी 2023 तक निर्धारित है। यह प्रदेश सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। इस कार्यक्रम में 16 देश के प्रतिनिधियों के आने की संभावना है। इसके साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रियों और देश के बड़े उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा न्योता भेजा गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना जैसे देशों से लोगों के आने की संभावना सबसे ज्यादा है।

लखनऊ संवारने में लगे 130 करोड़

लखनऊ के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भी करेंगे। वह करीब 3 बजे मुंबई पहुंचेंगे और वहां पर शिवाजी टर्मिनस से सोलापुर वंदे भारत और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि जी- 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को संवारने पर करीब 130 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी