आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले दें ध्यान : बुधवार को यातायात रहेगा बाधित

Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को बुधवार के दिन असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सुबह 10 बजे से लेकर 2.45 बजे तक 30-30 मिनट के अंतराल पर यातायात बाधित रहेगा। यानी इस दौरान वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में 400 KV लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है, जिसके चलते 400 KV लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का कार्य किया जाना है।

जानिए कितने बजे तक यातायात रहेगा बाधित

यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) ने बताया गया कि चैनेज किमी0 253:500, 253:600 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले के नवाबदग्रांट गांव के पास 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन किया जाएगा। यह कार्य बुधवार सुबह 10 बजे से 2.45 बजे के मध्य किया जाएगा। इसलिए (सुबह 10.00 बजे से 10.15, 10.45 से 11.00, 11.30 से 11.45 तथा दोपहर 12.15 बजे से 12.30, 1.00 से 1.15, 1.45 से 2.00 बजे तथा 2.30 से 2.45 बजे तक) 30-30 मिनट के अन्तराल पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों का आवागमन बंद रहेगा।

हजारों वाहनों का होता है आवागमन

गौरतलब है कि, यात्री लखनऊ से दिल्ली तक का सफर तय करते हैं। क्योंकि इस एक्सप्रेस वे के जरिए उनकी यात्रा में समय की बचत भी होती है। इसके अलावा किसी भी तरह का जाम भी नहीं मिलता है। आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली जाने के लिए लोग सफर करते हैं। वहीं रास्ता अच्छा होने की वजह से लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान