ई-लाटरी से देवरिया में आवंटित हुईं वाइन शॉप : डीएम और एसपी की मौजूदगी में हुआ ड्रॉ

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में एनआईसी में वर्ष 2023-24 के लिए रिक्त विदेशी मदिरा की दो, देशी मदिरा व मॉडलशॉप की फुटकर बिक्री की एक-एक दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।

मंगलवार को सम्पन्न हुई ई-लाटरी में विदेशी मदिरा की पिडरा घाट की दुकान संगीता को एवं रुद्रपुर की दुकान विनय सिंह को आवंटित हुई। देशी मदिरा की फुटकर दुकान देवरिया नम्बर 1 पेडा गली की शांतनु जायसवाल एवं मॉडल शॉप सीसी रोड की अशोक कुमार सिंह को ई-लाटरी के माध्यम से मिली।

इस प्रकार आज जनपद में रिक्त 02 विदेशी मदिरा, एक मॉडल शॉप तथा एक देशी शराब की दुकान ई-लाटरी के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हुई।

सीसीरोड स्थित मॉडल शॉप के लिए कुल 05 आवेदन, पेडा गली देवरिया के देशी शराब की दुकान के लिए 04 आवेदन, विदेशी मदिरा की रुद्रपुर के दुकान के लिए 05 आवेदक तथा पिडरा घाट की देशी मदिरा के ही दुकान के लिए 11 आवेदन आये, जिसका रेन्डमाईजेशन ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के लिए पूरी की गयी।

ई-लाटरी के इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती, डीआईओ एनआईसी कृष्णानंद यादव एवं आवेदक गण सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी