देवरिया का फर्जी इंस्पेक्टर : होमगार्ड्स में भर्ती कराने का झांसा देकर युवतियों को बुलाता दूसरे जिले, फिर गैंग होता था एक्टिव…

Deoria / Lucknow News : लखनऊ पुलिस ने देवरिया के एक शातिर फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कई कड़ियां सुलझाई हैं। आरोपी नकली इंस्पेक्टर बन कर बेरोजगार युवतियों को महिला होमगार्ड में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस उसके अन्य गंदे धंधों के बारे में भी पता लगा रही है।

आरोपी जमील अहमद देवरिया जिले के भटनी हरैया क्षेत्र का रहने वाला है। राजधानी के नाका थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि चौक की रहने वाली दो युवतियों के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। उसी आधार पर यह कार्रवाई हुई है। उसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

जाल में फंसाता था

पुलिस के मुताबिक ठग जमील अहमद इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पीड़ितों को अपने जाल में फंसाता था। वह विभाग में अपनी गहरी पहुंच होने का दावा कर लोगों को यकीन दिलाता था। इसी तरह उसने दो युवतियों को होमगार्ड में भर्ती कराने का वादा किया था। लेकिन परिजनों को शक होने पर उसके काले कारनामे उजागर हुए।

नेम प्लेट पर दूसरा नाम लिखा था

दरअसल जमील अहमद की नकली वर्दी पर लगी नेमप्लेट पर नाम मेराज अहमद लिखा था। इससे पीड़ितों को ठगी का अंदेशा होने लगा था। राजधानी के चौक अकबरी गेट निवासी मो. फरीद नाका में स्थित एक क्लीनिक पर काम करते हैं।

भर्ती कराने का झांसा दिया

मो. फरीद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि जमील 5 सितंबर को पत्नी अमरीन सुल्ताना के साथ क्लिनिक पर आया था। वहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई। ठग ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए उनकी बहनों की होमगार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया।

मोटी रकम लेता था

उसके धोखे में आकर पीड़ितों ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास उसे 85 हजार रुपए नकद दिए। उसी महीने 23 सितंबर को जमील ने दोनों बहनों को बलरामपुर अस्पताल मेडिकल कराने बुलाया था। वहां मदेयगंज की अन्य दो युवतियां मेडिकल कराने आई थीं। ठग ने रानी नाम की महिला से 40 हजार रुपए लिए थे। वहां मेडिकल के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा हुआ।

मेडिकल भी करवाया

मेडिकल के बाद ट्रेनिंग के फर्जीवाड़े का खेल शुरू हुआ। जमील ने ट्रेनिंग के लिए सबको 29 सिंतबर का ट्रेन का टिकट भेजा। हालांकि उसने युवतियों को अकेले आने के लिए कहा। वह गोरखपुर का सही पता भी नहीं बता रहा था। इस पर पीड़ितों का शक और पुख्ता हो गया और उन्होने थाने में शिकायत दी।

इस एंगल से भी केस खंगाल रही पुलिस

पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी जमील के काले धंधे में एक महिला भी शामिल है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जमील और उसका गैंग ट्रेनिंग के बहाने युवतियों को अकेले बुलाकर उन्हें गलत कामों में शामिल होने के लिए मजबूर करता होगा। पुलिस इस प्वाइंट को भी ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी