BREAKING : मूर्ति विसर्जन ड्यूटी से गायब बीडीओ पर होगी कार्रवाई, कई बार चेतावनी के बावजूद करते रहे मनमर्जी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने खण्ड विकास अधिकारी गौरी बाजार तथा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर विवेकानंद मिश्र के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश शासन को संस्तुति पत्र भेजा है।

जिलाधिकारी ने बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े जाने और समस्त शासकीय अवकाश पर मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये थे। इसके बावजूद भी इस आदेश की अवहेलना करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मिश्र बिना अनुमति 4 एवं 5 अक्टूबर को मुख्यालय से बाहर गोरखपुर में निवास करते हुए पाये गये।

दशहरा पर्व के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन स्थलों पर प्रकाश बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने के लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नामित किया गया था। इन सभी आदेश की अवहेलना मिश्र ने की है जो स्वेच्छाचारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का द्योतक है। विभिन्न संचालित शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों में भी प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, जो इनके कार्यों में अरुचि व लापरवाही को परिलक्षित करता है।

मिश्र के बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने, स्वेच्छारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का अवहेलना करने, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा मनरेगा योजना में समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी अपेक्षित प्रगति नहीं लाये जाने को जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी है तथा शासन को इसके लिए पत्र भी लिखा है।

उल्लेखनीय है कि शासन ने समस्त अधिकारियों को उनके तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करने के निर्देश दिये हैं, जिसकी अवहेलना करते हुए मिश्र 22 अप्रैल को विकास खण्ड मुख्यालय पर रात्रि निवास नहीं करते हुए पाये गये। जिसके लिए उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि/परनिन्दा प्रविष्टी प्रदान की गयी है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान