दु:खद हादसा : देवरिया में पेड़ गिरने से दब कर 7 साल के मासूम की मौत, घर में मचा मातम

Deoria News : देवरिया जिले में एक दुखद घटना में शौच के लिए घर से निकले सात साल के मासूम के ऊपर पेड़ गिरने से दबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव मासूम की मौत से शोक में है।

घटना जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के बिरवा गांव निवासी राज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव का इकलौता पुत्र था। बच्चा बगल के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ता था। परिजनों के मुताबिक राज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे शौच के लिए घर से निकला।

परिजनों ने बताया, अभी वह घर से थोड़ी ही दूर गया था। इसी दौरान बगल के एक बगीचे में खड़ा एक साखू का पेड़ अचानक जड़ से उखड़ कर उसके ऊपर गिर गया। विशाल वृक्ष के नीचे दब कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में मातम मच गया। गांव और अगल बगल के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। परिजन मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे के मौत की खबर मिलते ही मां सिरजावती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। बहन खुशी, अन्य परिजनों और सगे संबंधियों का रो -रो कर बुरा हाल है। गौरी बाजार के प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने बताया कि पेड़ गिरने से मासूम की दबकर मौत होने की जानकारी मिली है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं