किसानों के लिए जरूरी हुआ बैंक खाते को लिंक कराना : अनदेखी पर बढ़ेगी मुश्किल

Deoria News : अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार ने बताया है कि किसान दिवस की बैठक में जनपद के कृषकों ने बैंक खाते को एनपीसीआई (NPCI) से लिंक नहीं करने की समस्या की चर्चा की गयी थी। जिससे उनके बैंक खातों में सरकारी अनुदान की धनराशि ट्रांसफर होने में समस्या हो रही है।

इसके अनुपालन के क्रम में जनपद के बैंकों के समस्त शाखा प्रबन्धकों को अवगत कराया गया है कि वे जिन किसानों का बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं हुआ है, उन किसानों के बैंक खातों को एनपीसीआई से लिंक कराना सुनिश्चित करें, जिससे समस्त किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ निर्बाधित रूप से मिल सके।

6 उम्मीदवारों के दाखिल नामांकन पत्र जांच के दौरान पाए गए वैध
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अमरेश कुमार ने बताया है कि 24 जनवरी को जनपद में क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/ पदों पर निर्वाचन के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के दौरान सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

-सदर ब्लाक अन्तर्गत वार्ड 95, पिपरा चन्द्रभान-2 के लिए आरक्षण श्रेणी अन्य पिछडा वर्ग के लिए दीपक कुमार गुप्ता
-भलुअनी ब्लाक अन्तर्गत वार्ड 78, सोनाडी-2 के लिए आरक्षण श्रेणी महिला में दीपिका सिंह, नीतू सिंह एवं संगीता देवी तथा
-लार ब्लाक अन्तर्गत वार्ड 34 तकिया धरहरा-2 के लिए आरक्षण श्रेणी महिला में सुष्मिता सुब्बा एवं रीता के दाखिल नामांकन पत्र जांच के दौरान वैध पाए गए हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी