उसरा बाजार में सड़क का जायजा लेने पहुंचे सीडीओ : मॉनिटरिंग करने वाले दो अफसर मिले गायब, हुई कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में निर्माणाधीन सड़क की जांच की।

इस औद्योगिक क्षेत्र में मार्ग संख्या 8, 9, 10 एवं 12 के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसका आगणन 93.67 लाख रुपये है। निर्माण कार्य 22 नवंबर 2022 से प्रारम्भ है तथा पूर्ण होने का समय दिनांक 21 मार्च 2023 निर्धारित है। इस कार्य को मे० शिव कन्स्ट्रक्शन, गोण्डा द्वारा किया जा रहा है।

कार्य की मॉनिटरिंग के लिए आरसी निगम सहायक प्रबंधक सिविल (जेई) एवं राजीव सिसौदिया, प्रबंधक शिविल (सहायक अभियंता) नामित हैं, परन्तु दोनों अधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये। इस पर नाराज सीडीओ ने  इनके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रबन्धक, सिडा को निर्देशित किया।

मार्ग संख्या- 9, 10 एवं 12 पर डब्ल्यूएमएम का कार्य किया जा रहा था, जिसमें गिट्टी की मोटाई ठीक पायी गयी। परन्तु डस्ट न डालने के कारण पत्थर लूज होकर बिखरे पड़े थे। प्रबंधक शिविर को निर्देशित किया गया कि सभी सड़कों के कैप्चर को ठीक कराएं। साथ ही मौके पर गिट्टी के साथ डस्ट मिलाकर डालने के निर्देश दिये गये।

जांच के समय उपायुक्त उद्योग केन्द्र अजय कुमार,  सहायक अभियन्ता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग देवरिया प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक यूपी सिडा शशि गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, देवरिया उपस्थित थे।

आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिये हैं। यह निर्देशित किया गया कि 1 फरवरी 2023 तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी