सम्मान : आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों की हुई विदाई, कुलपति ने दिया धन्यवाद

Ayodhya News : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या (Acharya Narendra Deva University of Agriculture and Technology) में शैक्षिक सत्र के अंतिम दिन 30  जून 2022 को जुलाई 2021 से 30 जून 2022  तक के मध्य सेवानिवृत्त 9 शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इन्होंने लिया हिस्सा

समारोह के अध्यक्ष कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सभी को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रदान कर एवं माला पहना कर सम्मानित किया। इसमें प्रो बीएन राय कृषि सांख्यिकी, प्रो रवि प्रकाश मौर्य वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ आरपीएस रघुवंशी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ आभा सिंह सह प्राध्यापक गृह प्रबंधन आदि मौजूद रहे।

ये नहीं हो पाए शामिल

अपरिहार्य कारणों से डॉ वीके सिंह प्रोफेसर पशुचिकित्सा,  डॉ अजित वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि अर्थशास्त्र), ईएसएन सिंह चौहान वि.व.वि. (कृषि अभियंत्रण), ई.वी.के.सिंह  वि.व.वि. (कृषि अभियंत्रण) ई. महेन्द्र राय सह प्राध्यापक (कृषि अभियंत्रण) आदि मौजूद नहीं रहे।

योगदान दिया है

कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सभी सेवानिवृत्त प्रोफेसर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप सब ने इस विश्वविद्यालय को अपने समृद्ध ज्ञान से अभिसिंचित किया है। सभी प्रोफेसर ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी को बेहतर बनाने के लिए सराहनीय योगदान दिया है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं