Deoria News : सचिव ने राजकीय बाल गृह देवरिया का जाना हाल, दिए ये आदेश

Deoria News : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया ने गुरुवार को राजकीय बाल गृह देवरिया का औचक निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि बच्चों को उनके समय के अनुसार उचित खान-पान की व्यवस्था की जाए।

नियमित व्यायाम कराएं

उन्होंने राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी को निर्देश दिया कि बच्चों को नियमित व्यायाम कराया जाए, जिससे वे स्वस्थ रहें। बच्चों के सोने के लिए विश्रामालय तथा उनके खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया। बच्चों को साफ-सुथरे कपड़ों व निरंतर फलों के सेवन कराने पर जोर दिया गया।

पठन-पाठन पर रहे ध्यान

परिसर को निरंतर स्वच्छ रखने तथा इसके साथ ही उन्होंने रसोई घर को नियमित रूप से स्वच्छ किये जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलते सत्र में बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष जोर दिया जाये।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान