DEORIA : डीएम ने नाला निर्माण की जांच के लिए गठित की समिति, ठेकेदार को लगाई फटकार

-डीएम ने जल निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

-सुरक्षा संसाधनों का उपयोग श्रमिकों द्वारा नहीं किये जाने पर जतायी नाराजगी

-सुरक्षा मानकों को अपनाया जाना अनिवार्य

-नाला निर्माण कार्य के नियमित निरीक्षण के लिए डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय समिति

-खुदाई में सड़क न हो प्रभावित, इसका रखा जाये पूरा ध्यान अन्यथा होगी कार्रवाई – डीएम   

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने नगर के जल निकासी के लिए महत्वपूर्ण नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कुर्ना नाले के निकट किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता कार्य में प्रगति के लिए 03 सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया।

उन्होंने आदेश दिया कि ये अधिकारी प्रत्येक सप्ताह इसका निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से नियमित रुप से रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के डिजाइन व मेजरमेन्ट का भी मिलान यह समिति भी करती रहेगी और अपनी आख्या तद्नुसार देगी।

समिति गठित की

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में इस निर्माण परियोजना मे कोई विलम्ब न हो और गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाये। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने इस समिति में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सिचाई एवं जल निगम को सम्मिलित किया है।

ठेकेदार प्रतिनिधि को फटकार लगायी

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि लगाये गये श्रमिक सुरक्षा के उपायों यथा हेलमेट आदि का प्रयोग नहीं कर रहे थे। इसके लिये उन्होंने संबंधित ठेकेदार प्रतिनिधि को फटकार लगायी। निर्माण प्वाइन्ट में उतरने के लिये कोई सुगम सीढ़ी नहीं पाये जाने पर भी डीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होंने यह हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में सड़क की क्षति नहीं होनी चाहिये, अन्यथा इसके लिये भी कार्रवाई की जायेगी। 

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान