कराची की निकिता नागदेव ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार

कराची की रहने वाली निकिता नागदेव ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें पाकिस्तान में छोड़कर भारत आकर दूसरी शादी करने की तैयारी शुरू कर दी। अपने भावुक वीडियो संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है।

कराची की एक महिला, निकिता नागदेव, ने भावुक अपील करते हुए आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें कराची में छोड़कर भारत में दूसरी शादी करने की तैयारी शुरू कर दी है। निकिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपने लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं। यह मामला दोनों देशों के कई सामाजिक और कानूनी संगठनों का ध्यान तेजी से खींच रहा है।

निकिता का कहना है कि उन्होंने 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। उनके पति विक्रम नागदेव, जो मूल रूप से पाकिस्तान से हैं, लंबे समय से वीज़ा पर भारत के इंदौर शहर में रह रहे थे।

निकिता बताती हैं कि शादी के लगभग एक महीने बाद, 26 फरवरी 2020 को विक्रम उन्हें भारत लेकर आए। लेकिन कुछ ही महीनों में परिस्थितियाँ पूरी तरह बदल गईं। उनके अनुसार, 9 जुलाई 2020 को विक्रम ने वीज़ा से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का बहाना बनाकर उन्हें अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और जबरन पाकिस्तान वापस भेज दिया।

निकिता का आरोप है कि इसके बाद उनके पति ने उन्हें दोबारा भारत लाने की कोई कोशिश नहीं की। अपने वीडियो संदेश में वह भावुक होकर कहती हैं,
“मैंने उनसे कई बार कहा कि मुझे वापस बुला लें, लेकिन हर बार उन्होंने मना कर दिया।”

Related posts

यूपी में फर्जी वोटरों पर कसेगा शिकंजा : सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी : दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक : 6 मासूमों पर हमला, दस मौतें और दर्जनों घायल