DEORIA BREAKING : डीएम ने पंचायत सचिव पर कार्रवाई का दिया आदेश, निरीक्षण में मिलीं तमाम खामियां

-डीएम ने उधोपुर के निकट निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल, सकरापार खुर्द के पंचायत भवन व शौचालय का किया निरीक्षण

-खामियों पर जतायी नाराजगी

-आवश्यक कार्रवाई के दिये निर्देश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने शुक्रवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उधोपुर के निकट नकटा नाले के पास 24.36 लाख की लागत से निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल के कार्यों का जायजा लिया। निर्माण कार्य में लगाए जा रहे इंटरलॉकिंग ईंट, टीन शेड की गुणवत्ता की भी परख करायी।

जिलाधिकारी ने ईंट को ऊंचाई से गिरवा कर उसकी गुणवत्ता को देखा। उन्होंने गुणवत्ता पर असंतोष जताया। डीएम ने इस निर्माण कार्य का तकनीकी मेजरमेन्ट करा कर उसका तुलनात्मक विवरण तैयार किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पूर्व के मेजरमेन्ट से इसका मिलान कराया जाये। गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जाये।

बिगड़ी मिली हालत

निरीक्षण के इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सकरापार खुर्द में 17.46 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन एवं 3.25 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। पंचायत भवन के खिड़की में फाटक नहीं मिला, पंखे भी नहीं लगाये गये थे। शौचालय की भी स्थिति ठीक नहीं मिली।

कार्रवाई का आदेश दिया

जिलाधिकारी ने जिओ टैगिंग से मिलान किये जाने तथा पंचायत सचिव रीया यादव के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया। सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर चम्पा देवी ने बताया कि 08 माह का मानदेय मिल चुका है। जिलाधिकारी ने शौचालय के सही रख-रखाव व जन सामान्य की सुविधाओं को देखते हुए उन्हें प्रयोग के लिये उपलब्ध कराये जाने को कहा।

Related posts

यूपी में फर्जी वोटरों पर कसेगा शिकंजा : सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी : दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

कराची की निकिता नागदेव ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार