Deoria News : देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कूल जा रही वैन खुंखुदू कस्बे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। हालांकि सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के तेनुआ गांव में संचालित यूपी पब्लिक स्कूल (UP Public School) के लिए स्कूली वाहन सोमवार सुबह क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बच्चों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खुखुंदू कस्बे के निकट विद्या मंदिर स्कूल के पास स्कूली वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस वजह से पलटी
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल वाहन बरसात की वजह से गांव की खराब एवं संकरी सड़क पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे से डरे-सहमे छात्र जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
इलाज के बाद घर भेजा
आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और छात्रों को वाहन से वाहन निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। उधर किसी बच्चे के गम्भीर नहीं होने पर स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
सभी सुरक्षित हैं
खुखुंदू के थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि एक निजी विद्यालय के मैजिक की पलटने की सूचना मिली थी। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। उन्हें घर भेज दिया गया है। कोई गम्भीर हादसा नहीं था। लोगों की मदद से बच्चों को फौरन वैन से बाहर निकाल लिया गया था।