Deoria News : देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने फर्जी पुलिस बन कर सलेमपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपहरण कर ले जाने की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस किडनैपिंग की वारदात में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया है और परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एसपी संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने टीम को प्रोत्साहित किया है।
गुरुवार को रिंकी कुमार पुत्र स्वर्गीय मूलचन्द्र निवासी औरंगाबाद थाना सलेमपुर जपनद देवरिया को 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर उसके घर औरंगाबाद से अगवा कर लिया और अपने साथ लेकर चले गये।
फिरौती की कॉल आई
26 अगस्त, 2022 को संजू देवी पत्नी रिंकी कुमार निवासी औरंगाबाद थान सलेमपुर जपनद देवरिया के मोबाइल नंबर 8423736116 पर उसके पति रिंकी कुमार के मोबाइल नंबर 8382933066 से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दिया और कहा कि अगर 2.5 लाख रुपये नहीं दी, तो तुम्हारे पति रिंकी की हत्या कर देंगे।
भरथुआ चौराहे के पास गिरफ्तार किया
इस सम्बन्ध में 27 अगस्त को वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/22 धारा 364A/323/504/507 भादवि बनाम 5-6 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले की छानबीन करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह टीम को साथ लेकर भरथुआ चौराहे के पास पहुंचे और अपहरणकर्ताओं को एक बोलेरो वाहन संख्या UP 58 M 4651 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित रिंकी कुमार को सुरक्षित हालत में बरामद कर उसकी पत्नी संजू देवी को सुपुर्द कर दिया।
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. अनिस पुत्र जयश्री प्रसाद निवासी सहला थाना सलेमपुर जपनद देवरिया, 2. कमलेश गुप्ता पुत्र छठ्ठूलाल गुप्ता निवासी सहला थाना सलेमपुर जपनद देवरिया, 3. गोलू गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी सहला थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, 4. रुदल यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी सहला थाना सलेमपुर जपनद देवरिया, 5. विशाल पासवान पुत्र पप्पू पासवान निवासी कोला थाना खुखुन्दू जपनद देवरिया और 6. अभिषेक शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी पड़री बाजार थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजेश राय, कॉन्स्टेबल विक्रान्त सिंह, प्रिजेश कुमार, सन्तोष यादव, राकेश पाल, स्मिता दूबे और पूनम कुमारी यादव थाना सलेमपुर जनपद देवरिया शामिल हैं।