सख्ती का असर : डीएम के एक्शन के बाद बदला तेंदुही आंगनवाड़ी केंद्र का लुक, नया जर्जर भवन बना आकर्षक

-तेंदुही आंगनबाड़ी केंद्र को मिला नया स्वरूप

-डीएम ने जून माह में किया था निरीक्षण, मानक विरुद्ध मिला था निर्माण कार्य

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के सख्त तेवरों का असर निर्माण परियोजनाओं पर दिखने लगा है। तेंदुही ग्राम पंचायत में जर्जर आंगनबाड़ी भवन को मानक के अनुसार नया स्वरूप दिया गया है।

कार्रवाई की थी

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने तेंदुही में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था, जिसमें मानक विरुध्द कार्य मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने भवन के निर्माण में मानक की अनदेखी एवं घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की पुष्टि की थी। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्माण परियोजना में संलिप्त जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की थी।

मॉडल केंद्र के रूप में विकसित होगा

डीपीओ ने बताया इस आंगनबाड़ी भवन को निर्धारित निर्माण मानक के अनुसार नया स्वरूप दिया गया है। भवन के मानकानुसार बनाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। कमरों को आकर्षक चित्रों से सजाया गया है। शीघ्र ही इस आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन शुरू होगा। इसे स्मार्ट एवं मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं