Deoria News : ब्लॉक दिवस में मिलीं 14 शिकायतें, सीडीओ रवींद्र कुमार ने लिया संज्ञान  

Deoria News : देवरिया जनपद के समस्त विकास खण्डों में शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड भलुअनी में आयोजित ब्लॉक दिवस का निरीक्षण किया।

3 का निस्तारण हुआ

निरीक्षण के समय ब्लॉक दिवस में विकास विभाग के 01 एवं अन्य विभाग के 03, कुल 04 प्रकरण आये थे। जिसमें से 03 प्रकरण का निस्तारण मौके पर कर दिया गया था। शेष 01 प्रकरण जांच कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

14 शिकायतें मिलीं

ब्लॉक दिवस में समस्त ब्लॉकों में विकास विभाग के 10 एवं अन्य विभाग के 04 कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिसमें 11 प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है। शेष 03 प्रकरण जांच के उपरान्त निस्तारित किए जाएंगे।

Related posts

सीएम योगी ने संगम नगरी में तैयारियों को परखा: अधिकारियों की सराहना की, दिए ये आदेश

भाजपा किसान मोर्चा ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि: पूर्व प्रधानमंत्री को बताया प्रणेता

देवरिया में कोर्ट अवकाश का इस साल का कैलेंडर जारी: इन तिथियों को बंद रहेंगे न्यायालय