देवरिया : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान को सराहा, संगठन हासिल करेगा यह लक्ष्य

Deoria News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, Deoria) ने स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत वृक्ष मित्र महाभियान विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया।

इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि अनुसंधान एवं कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, देवरिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने वृक्षारोपण और माता सरस्वती व विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।

अभियान चलाना गौरव का विषय है : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वृक्ष मित्र अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में पूरे वन एवं वृक्ष 7 प्रतिशत है। जब उत्तर प्रदेश को राज्य का दर्जा मिला था, तब ये 23 प्रतिशत था। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में 1 करोड़ वृक्ष रोपित करने का अभियान चलाना अपने आप में गौरव का विषय है। उन्होंने अपने विद्यार्थी परिषद के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “ये विद्यार्थी परिषद के ही अनुशासन की देन है कि आज तक 5 बार उत्तर प्रदेश के एक ही विचारधारा के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

रचनात्मक गतिविधि करती रहती है

अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर देशव्यापी समस्याओं का समाधान करने के लिए विचार एवं रचनात्मक गतिविधि करती रहती है। पिछले वर्षों में  विश्वव्यापी बीमारी कोरोना में ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए इस वर्ष की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हमारी राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी के आह्वान पर स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट ने वृक्ष मित्र अभियान शुरु किया। यह अभियान देश भर के कॉलेजों और विद्यार्थियों के माध्यम से संपन्न कराया जा रहा है।

समाधान का उपाय भी बताते हैं

महर्षि देवरहा बाबा राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन इसीलिए है। वह देश भर के शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों पर नज़र बनाकर उनमें उत्पन्न हो रही बाधाओं को दूर करने का भरपूर प्रयास करती है। साल 1949 में स्थापित हुई विद्यार्थी परिषद आज इसलिए विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, क्योंकि ये केवल समस्या नहीं ढूंढते बल्कि समाधान का उपाय भी बताते हैं।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान विभाग संगठन मंत्री मानस, जिला प्रमुख विवेक मिश्र, जिला संयोजक सौम्य मिश्रा, जिला सह संयोजक कुलदीप, अंबिकेश पांडेय, जीवन पति त्रिपाठी, जितेंद्र प्रताप राव, ब्रजेश, रिया यादव, अतुल शर्मा, राजन गुप्ता, सिद्धार्थ कुशवाहा, गुड्डू पंडित, आदित्य मिश्र, सचिन कुशवाहा, शुभम पांडेय, तरुण झा, श्याम मणि, विपिन चौधरी, आराध्या मिश्र, यशवंत सिंह, समर प्रताप सिंह, चंदन द्विवेदी, काजल, अंजली, निधि कुमारी, सोनाली बरनवाल एवं मेडिकल कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं