पुलिस ने 25 हजार के इनामी तस्कर को दबोचा : देवरिया से हरियाणा तक फैला है नेटवर्क, ऐसे मिली कामयाबी

Deoria News : देवरिया जिले की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह फरार होने की फिराक में था। उसके खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

मिली सूचना के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि संजय पनवाल नाम का अपराधी कहीं फरार होने की तैयारी कर रहा है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, कांस्टेबल गणेश कनौजिया, कांस्टेबल आशुतोष भारती, कांस्टेबल राकेश गोस्वामी व कांस्टेबल हरिप्रसाद यादव को लेकर पहुंचे।

पुलिस को देखते ही अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश संजय पर लार थानें में मुकदमा अपराध संख्या 51/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व गौरीबाजार थाने में अपराध संख्या 59/2020 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 आईपीसी के तहत मुकदमे दर्ज थे।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त संजय पनवाल पुत्र दयानन्द हरियाणा के सोनीपत के खुर्द थाना खरखौदा का रहने वाला है। सलेमपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी