वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 बीएलओ : अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, पढ़ें तहसीलवार लिस्ट

Deoria News : उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण (नाम परिवर्तन, विलोपन एवं संशोधन आदि) के लिए विशेष अभियान दिवस 20 नवंबर 2022 को जनपद के 07 विधान सभाओं में निरीक्षण के दौरान 36 बीएलओ अनुपस्थित पाये गये। उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गयी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया है कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझ कर शिथिलता बरती गयी है। अनुपस्थित कार्मिक / बीएलओ के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई सम्पादित कराने के लिए इनके विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

रुद्रपुर तहसील से संतोष कुमार त्रिपाठी सहायक अध्यापक, जितेन्द्र मणि त्रिपाठी सहायक अध्यापक, संजय कुमार चौहान शिक्षा मित्र, उर्मिला चौहान शिक्षा मित्र, बसंती देवी शिक्षा मित्र, नूर आलम सहायक अध्यापक, मीना देवी शिक्षा मित्र, सीमा यादव सहायक अध्यापक


तहसील सदर से जयदीप कुमार सिंह सहायक अध्यापक, मधु जायसवाल आ०का०, नाजमा खातून आ0का0, अमीर आलम अंसारी सहायक अध्यापक, इन्द्र जीत कुशवाहा रोजगार सेवक, सुनिल कुमार रोजगार सेवक
तहसील पथरदेवा से प्रमोद कुमार आजाद सहायक अध्यापक


तहसील रामपुर कारखाना से श्याम प्रसाद, सहायक अध्यापक, राकेश कुमार सिंह अनुदेशक, रामअवतार प्र0अ0, मंजू तिवारी आशा


तहसील भाटपार रानी से विजय लक्ष्मी यादव शिक्षा मित्र, नीरज देवी सहायक अध्यापक, मुन्नी देवी सहायक अध्यापक, विनोद कुमार सहायक अध्यापक, सत्येन्द्र प्रताप सिंह शिक्षा मित्र


तहसील सलेमपुर से राहुल कुमार साहू सहायक अध्यापक, पिंकी रोजगार सेवक, श्वेता जायसवाल सहायक अध्यापक, शशि सहायक अध्यापक, रत्नेश्वर कुमार मिश्रा सहायक अध्यापक, आजाद राय रोजगार सेवक, श्रेय गौड सहायक अध्यापक, मुसाफिर यादव सहायक अध्यापक, राजेश कुमार यादव सहायक अध्यापक और


तहसील बरहज से बिन्दु सिंह शिक्षा मित्र, रघुनाथ सहायक अध्यापक, सारिका जायसवाल सहायक अध्यापक अनुपस्थित बीएलओ में शामिल हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी