देवरिया भाजपा के कोर ग्रुप और नगर पंचायतों के समन्वयक की लिस्ट जारी : निकाय चुनाव में होगी परीक्षा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी देवरिया (Bhartiya Janta Party Deoria) के जिला प्रभारी सुनील गुप्ता और जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने क्षेत्रीय और प्रदेश नेतृत्व की सहमति से नगर पालिकाओं तथा पंचायतों में समन्वयक और जिले के कोर ग्रुप की घोषणा कर दी है।

इन्हें मिली समन्वयक की जिम्मेदारी
पार्टी से जारी लिस्ट के मुताबिक –
पथरदेवा का जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि को
तरकुलवा का जिला उपाध्यक्ष अजय शाही को
हेतिमपुर का जिला महामंत्री रविन्द्र किशोर कौशल को
गौरीबाजार का जिला मंत्री डॉ.हेमन्त मिश्र को
बैतालपुर का जिला मंत्री रामाज्ञा चौहान को
रामपुर कारखाना का जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे को
बरियारपुर का जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिगुनायक को
भटनी का जिला उपाध्यक्ष गंगा कुशवाहा को
रुद्रपुर का जिला मंत्री महेश मणि को
मदनपुर का जिला मंत्री रामशंकर निषाद को
सलेमपुर का पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजेश धर दूबे को
मझौलीराज का रामेश्वर सिंह को
लार में पूर्व मण्डल अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी को
भलुअनी का प्रमोद मिश्र को
भाटपाररानी का भानु प्रताप सिंह को
नगर पालिका गौरा बरहज का जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह को तथा
नगर पालिका देवरिया का शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रमेश को समन्वयक बनाया गया है।

ये सभी लोग अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में प्रभारी, संयोजक, मण्डल अध्यक्ष से समन्वय बनाकर काम करेंगे।

कोर ग्रुप में इनको मिली जगह
निकाय चुनाव के लिये जिले स्तर पर भाजपा जिला प्रभारी सुनील गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कोर ग्रुप की घोषणा शीर्ष नेतृत्व की सहमति से कर दी है। जिसमें जिला उपाध्यक्ष और निकाय चुनाव जिला संयोजक अरुण सिंह, जिला महामंत्री प्रमोद शाही, जिला महामंत्री रमेश सिंह, जिला मंत्री निर्मला गौतम, जिला मंत्री शिवकुमार राजभर, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, सोशल मीडिया प्रभारी तेज बहादुर पाल, आईटी जिला संयोजक शिवेश पाण्डेय तथा मीडिया सम्पर्क प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव को रखा गया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी