देवरिया प्रशासन का बड़ा एक्शन : पराली प्रबंधन की अवहेलना पर दो हार्वेस्टर सीज, एक किसान पर लगा जुर्माना

Deoria News : देवरिया जिला प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद बिना एसएमएस लगे कंबाइन हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहे हैं और अपील को दरकिनार कर किसान पराली जला रहे हैं। जनपद में अब तक दो हार्वेस्टर बिना एसएमएस लगे धान की फसल कटाई करते पाए गए, जिनको सीज कर लिया गया है। साथ ही पराली जलाते पाए जाने पर एक किसान के विरुद्ध 2500 रुपया जुर्माना लगाया गया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त विकास खंड एवम तहसील में पराली प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी , तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, सहायक विकास अधिकारी कृषि, लेखपाल, ग्राम सचिव, प्रधान ने प्रतिभाग किया।

इसमें निर्देश दिया गया कि सभी ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में डुग्गी पिटवाकर पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक करें तथा पराली जलाने से रोकें। यदि किसी गांव में कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाएगा, तो 2 एकड़ क्षेत्र से कम पर ढाई हजार रुपया प्रति घटना, 2 से 5 एकड़ क्षेत्रफल पर ₹5000 प्रति घटना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर ₹15000 प्रति घटना की दर से जुर्माना तहसील के माध्यम से वसूल कराया जाएगा।

यदि किसी क्षेत्र में बिना एसएमएस लगे हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा है, तो उसे संबंधित थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाए एवं सीज हार्वेस्टर को तब तक न छोड़ा जाए जब तक हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में sms लगवा नहीं लेता है। यदि कोई किसान बार-बार पराली जलाता है, तो उसे कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान से वंचित रखा जाएगा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान